न्यूज़ डेस्क
पिछले चुनाव में आदिवासियों ने जमकर बीजेपी के सपोर्ट में वोट किया था। इस साल के अंत में जिन राज्यों में चुनाव होने हैं वहाँ पिछले चुनाव में आदिवासियों की अधिकतर आरक्षित सीटों पर बीजेपी की बड़ी जीत हुई थी। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो इसकी कोशिश कांग्रेस कर रही है। खासकर मणिपुर में आदिवासियों पर हमले और मध्यप्रदेश में आदिवासियों के साथ दुर्व्यवहार को कांग्रेस पूरी तैयारी के साथ उठाने जा रही है। आदिवासी भी पूरी तैयारी के साथ कांग्रेस के साथ खड़े होते दिख रहे हैं।
कांग्रेस आदिवासियों को अपने साथ लाने के लिए राजस्थान के मानगढ़ धाम पर एक बड़ा जलसा करने जा रही है। इस जैसे में राहुल गाँधी पहुँच रहे हैं। 9 अगस्त को आदिवासी दिवस है और कांग्रेस ने राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ धाम पर सभा करने जा रही है। कहा जा रहा है कि राहुल गाँधी यहाँ पहुँच कर राजस्थान के आदिवासियों को तो साधेंगे ही इसके साथ ही गुजरात और मध्यप्रदेश के आदिवासियों को भी साधेंगे।
बता दें कि राजस्थान का मानगढ़ धाम राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश की सीमा से सटा हुआ है। इससे तीनों राज्यों के आदिवासी बाहुल्य इलाकें जुड़े हुए हैं। राजस्थान व मध्यप्रदेश में कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने के चलते यहां की करीब 30 से ज्यादा सीटों पर सभा का सीधा असर पड़ सकता है।
दरअसल, कांग्रेस राजस्थान में सरकार बरकरार रखने और मध्यप्रदेश में सत्ता में वापसी की पुरजोर कोशिश में जुटी हुई है। इसके लिए कांग्रेस अपने कोर वोटर्स आदिवासी, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यकों को एकजुट करने में जुट गई है। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया को कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष बनाकर मध्यप्रदेश के साथ राजस्थान व छत्तीसगढ़ में बड़ा सियासी संदेश दिया है। वहीं अब इसका अगला कदम 9 अगस्त को आदिवासी दिवस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आदिवासियों की शहादत स्थली मानगढ़ पर पहुंचना है। जहां कांग्रेस बड़ी चुनावी रैली करने की तैयारी में जुटी हुई है।
मानगढ़ धाम बांसवाड़ा जिले में है, जहां से एसटी के लिए राजस्थान में आरक्षित 17 और मध्यप्रदेश की 12 सीटों को साधा जा सकता है। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की सभी पांचों सीट एसटी के लिए आरक्षित है। इसके समीप ही डूंगरपुर जिले की चारों सीट और समीप के उदयपुर की 5, सिरोही की 2 और प्रतापगढ़ की एक सीट एसटी के लिए आरक्षित है। इसके अलावा मध्यप्रदेश के रतलाम की 2, झाबुआ की 3, अलीराजपुर की 2 और धार की 5 आरक्षित सीटों पर मानगढ़ रैली का प्रभाव हो सकता है।