बीरेंद्र कुमार झा
महाराष्ट्र में विपक्षी दलों की आज से बैठक होनी है।इस बैठक के लिए कई दलों के नेता गुरुवार को ही मुंबई पहुंचे। महाराष्ट्र पहुंचकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।उन्होंने अडानी के मुद्दे पर प्रेस में जेपीसी के गठन की मांग की और कहा कि इस मामले की गंभीरता से जांच हो।साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर भी कई आरोप लगाए।अब बीजेपी की तरफ से इस पर प्रतिक्रिया आई है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान को बचकाना बताया है और कांग्रेस और राहुल गांधी से कई सवाल पूछे हैं।
2014 से पहले केंद्र सरकार ने अडानी समूह को भूमि क्यों दी थी
भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र ईकाई ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उद्योगपति गौतम अडानी और उनके समूह का जुड़ाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बताने वाले बयान को लेकर पटवार करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान को बचकाना करार देते हुए सवाल किया कि राहुल गांधी को यह बताना चाहिए की 2014 से पहले केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने अडानी समूह को भूमि क्यों दी थी?
कांग्रेस सरकार ने अडानी समूह को दिए थे कई पुरस्कार
बीजेपी की राज्य इकाई ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि बचकानी सोच वाले राहुल गांधी को यह बताना चाहिए की 2014 से पहले कांग्रेस सरकार ने अडानी समूह को प्रमुख स्थानों पर ही भूमि क्यों आवंटित की थी? पिछली कांग्रेस सरकार ने अडानी समूह को कई पुरस्कार दिए थे इसकी जानकारी भी लोगों को दिए जानी चाहिए।
शरद पवार ने जेपीसी की कांग्रेस की मांग का विरोध क्यों किया
बीजेपी ने यह भी पूछा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संस्थापक शरद पवार ने अडानी समूह मामलों की जेपीसी से मांग करने की कांग्रेस की मांग का विरोध क्यों किया ?जो हिडेनबर्ग रिपोर्ट पर आधारित थी।2013 में महाराष्ट्र में कांग्रेस सरकार ने 660 मेगावाट का तिरोडा बिजली संयंत्र अडानी समूह को क्यों दिया?