अखिलेश अखिल
इजरायल के बीच जारी युद्ध के बीच आज कांग्रेस ने बड़ा फैसला लिया। कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने सोमवार को इजरायल की सेना और हमास आतंकवादी समूह के बीच तत्काल रूप से सीजफायर का आह्वान किया है, कांग्रेस ने फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए कहा कि हम लम्बे समय से फिलिस्तीनी लोगों के लिए उनकी जमीन और अधिकारों के पक्षधर हैं। कमेटी ने कहा कि सभी को गर्व से जीने का अधिकार है।
कमेटी की और से एक बयान में कहा गया कि हम तत्काल रूप से सीजफायर का आह्वान करते हैं, वर्तमान स्थितियों को जन्म देने वाले सभी मुद्दों पर दोनों देशों को बैठकर बात करनी चाहिए । बता दें कि इससे एक दिन पहले पार्टी इजरायल के लोगों पर क्रूर हमलों की निंदा की थी। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि उनकी पार्टी का हमेशा मानना रहा है कि इजरायलियों की राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को सुनिश्चित करते हुए फिलिस्तीन के लोगों की लीगल डिमांड्स को बातचीत के माध्यम से पूरा किया जाना चाहिए।
बता दें कि हमास के आतंकियों की ओर से शनिवार सुबह-सुबह इजरायल में किए गए हमले के बाद दुनिया के देशों की नजरें पूरे घटनाक्रम पर टिक गईं। दोपहर होते-होते इजरायल ने भी युद्ध का एलान कर दिया। इजरायल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गाजा पर जमकर बमबारी की। कई बिल्डिंग और कार्यालयों को निशाना बनाया। उसकी ओर से की गई कार्रवाई के बाद गाजा में चारों ओर तबाही दिखी। मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक 1500 लोगों के मारे जाने की खबर मिल रही है।
उधर ,इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा है कि हमास आतंकवादियों के साथ देश की लड़ाई के बीच इजरायल गाजा पर फिर से अपना कब्जा करेगा। इसके लिए तैयारी पूरी है। गाजा की पूर्ण नाकाबंदी की जा रही है। क्षेत्र में भोजन और ईंधन के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही खून का बदला लेने के लिए इजरायल ने एक लाख सैनिकों को मैदान में उतार दिया है।
इजरायल ने कहा कि वह गाजा पर पूरी नाकाबंदी लगाने जा रहा है, जिसमें भोजन और ईंधन के प्रवेश पर प्रतिबंध भी शामिल है। मिडिल ईस्ट आई के अनुसार शनिवार को इजरायल पर हमास के हमलों के बाद इजरायल द्वारा क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति काट दी गई थी, जिससे गाजा पूरी तरह से बिजली ब्लैकआउट का सामना कर रहा है।
इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि गाजा पट्टी पर पूर्ण घेराबंदी का आदेश दिया गया है। न बिजली, न भोजन, न ईंधन… सब कुछ बंद है। उन्होंने कहा कि हम इंसानी जानवरों से लड़ रहे हैं। हैं। इसके साथ ही इजरायल ने अपने एक लाख सैनिकों को गाजा पर फिर से कब्जा करने के लिए युद्ध के मैदान में उतार दिया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2007 में हमास द्वारा फिलिस्तीनी बलों से सत्ता छीनने के बाद से इजरायल और मिस्र ने गाजा पर विभिन्न स्तरों की नाकाबंदी लगा दी है।
सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को इजरायल की सेना ने कहा कि उसने गाजा के आसपास के सभी समुदायों पर नियंत्रण वापस ले लिया है। सीएनएन ने सोमवार सुबह आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडम डैनियल हगारी के हवाले से कहा कि इजरायल में रक्षा बलों और हमास के बीच कोई लड़ाई नहीं चल रही है और आईडीएफ ने गाजा पट्टी के आसपास के सभी समुदायों पर फिर से नियंत्रण कर लिया है।