Homeदेशमोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस लाई ब्लैक पेपर, कहा -लोकतंत्र को किया...

मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस लाई ब्लैक पेपर, कहा -लोकतंत्र को किया ख़त्म 

Published on

न्यूज़ डेस्क 
सबके अपने अपने दाव चल रहे हैं। बीजेपी का अपना दाव है तो कांग्रेस भी अपना दाव चलने से पीछे नहीं है। सामने चुनाव है और कांग्रेस भी बीजेपी पर हमला करने से नहीं चूक रही है। अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार के खिलाफ ‘ब्लैक पेपर’ जारी किया। ’10 साल, अन्याय काल’ के नाम से कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार के खिलाफ ‘ब्लैक पेपर’ जारी किया है। इस दौरान उन्होंने बीजेपी के 10 साल के कार्यकाल को लेकर हमला भी बोला।      

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी जब अपनी बात को संसद में रखते हैं तो बार-बार अपनी कामयाबी के बारे में बात करते हैं और अपनी नाकामी को छिपाते हैं। और जब हम उनकी नाकामी के बारे में बोलते हैं तब भी हमको महत्व नहीं दिया जाता है। इसलिए हमने सोचा कि एक ‘ब्लैक पेपर’ उनकी सरकार के खिलाफ निकाला जाए और लोगों को बताया जाए।

 खड़गे ने कहा कि इस समय देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है। इसकी बात कभी भी बीजेपी की सरकार नहीं करती है। कितने लोगों को नौकरी मिली इस बारे में उन्होंने कभी जानकारी नहीं दी। गांवों में भी रोजगार कम हो रहा है। नरेगा का पैसा वह नहीं दे रहे हैं। जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं है, उनके साथ केंद्र सरकार अन्याय कर रही है। जैसे तेलंगाना है, केरल और कर्नाटक और अन्य कई राज्य हैं। बाद में केंद्र सरकार कहती है कि हमने पैसा तो दिया है लेकिन वह (राज्य सरकार) खर्च नहीं कर रहे हैं। यह जानबूझकर कहना कि पैसा खर्च नहीं किया जा रहा है यह बीजेपी की बहुत बड़ी साजिश है।

देश में दूसरा सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई है। वह (पीएम मोदी) नेहरू और इंदिरा गांधी जी के जमान से तुलना करते हैं। आज आप सत्ता में है। आज आप क्या कर रहे हैं इस बारे में वह नहीं बता रहे हैं। महंगाई को काबू करने के लिए आपने क्या कदम उठाया, महत्व इस बात का है, ना कि नेहरू और इंदिरा गांधी जी के जमाने में क्या हुआ उसका।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश में लोकतंत्र को खतरा है, पिछले 10 साल में 411 विधायकों को बीजेपी ने अपने पाले में कर लिया। उन्होंने कांग्रेस की कई सरकारें गिराईं। वे लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि किसानों की दोगुनी आय का वादा किया था वो पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी एमएसपी  थी तो ये बोलो कि मैं नहीं कर सका, 2 करोड़ नौकरियां थीं मैं नहीं कर सका। सामाजिक न्याय की बात करते हैं। वो कहते हैं मैंने एसटी से राष्ट्रपति बनाया। लेकिन ये तो बनते रहते हैं। इनका महत्व मैं भी जनता हूं। सामाजिक न्याय उस वक्त मिलता है जब सभी की भागीदारी बढ़े। गवर्नमेंट सेक्टर में, प्राइवेट सेक्टर में पक्की नौकरी दो।

Latest articles

 अब इस दिन होगा महागठबंधन में सीटों का बंटवारा,आज दिल्ली में फिर नहीं बनी बात

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे पर आखिरी दौर की बातचीत...

गाजा में बंदूकें खामोश हैं, बंधक वापस आ गए, ट्रंप का इजरायली संसद में जोरदार भाषण

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल-हमास में बंधकों की रिहाई और शांति समझौता होने के...

इन नंबरों पर भूलकर भी ना करें कॉल, वरना NIL हो जाएगा बैंक अकाउंट का बैलेंस

जब हमें किसी कंपनी के कस्टमर केयर या सर्विस केयर नंबर खोजने होते हैं,...

बच्चों को कफ सिरप देने का सही उम्र

बच्चों को कफ सिरप देने की क्या है सही उम्र? एक्सपर्ट से जानेंभारत एक...

More like this

 अब इस दिन होगा महागठबंधन में सीटों का बंटवारा,आज दिल्ली में फिर नहीं बनी बात

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे पर आखिरी दौर की बातचीत...

गाजा में बंदूकें खामोश हैं, बंधक वापस आ गए, ट्रंप का इजरायली संसद में जोरदार भाषण

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल-हमास में बंधकों की रिहाई और शांति समझौता होने के...

इन नंबरों पर भूलकर भी ना करें कॉल, वरना NIL हो जाएगा बैंक अकाउंट का बैलेंस

जब हमें किसी कंपनी के कस्टमर केयर या सर्विस केयर नंबर खोजने होते हैं,...