- बीरेंद्र कुमार झा
बिहार में नेताओं द्वारा विवादित बयान देने का सिलसिला अभी थमता नजर नहीं आ रहा है। रामचरितमानस पर विवादास्पद टिप्पणी देकर चर्चा में आए बिहार के आरजेडी खेमा से शिक्षा मंत्री बने प्रोफेसर चंद्रशेखर के सुर्खियां बटोरने के बाद, अब बिहार के सहकारिता मंत्री और आरजेडी नेता सुरेंद्र यादव ने भारतीय सेना को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है। सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव ने तो अग्निवीरों को हिजड़ा करार दिया है। उन्होंने कहा कि साढ़े 8 साल बाद देश के नाम आएगी हिजड़ों की फौज, क्योंकि जितनी पुरानी सेना है, वो तबतक रिटायर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जब यह साढ़े 4 साल में अग्निवीर बनने वाले बहाल होंगे, तबतक इनकी फौजी वाली ट्रेनिंग भी पूरी नहीं हुई होगी। तब ये किसी का क्या कर लेंगे।
हिजड़ों से की अग्निवीरों की तुलना
बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव इन दिनों कटिहार में महागठबंधन की 25 फरवरी को पूर्णिया में होने वाली रैली में भीड़ जुटाने के लिए कैंप क्या कर रहे हैं। गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए सुरेंद्र यादव ने अग्निवीरों को लेकर यह विवादित बयान दिया। उन्होंने रैली के लिए प्रचार गाड़ी को रवाना करते हुए केंद्र सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोला। इसी क्रम में उन्होंने अग्निवीरों की तुलना हिजड़ों से कर दी। इतना ही नहीं उन्होंने तो इस प्रस्ताव को लाने वाले को भी फांसी देने जैसी बात कह दी।
रिटायर फौजी से कौन करेगा शादी
बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव ने कहा कि जब ये अग्निवीर रिटायर होकर आएंगे तब उनके शादी ब्याह के लिए लोग इनके घर आएंगे। जब इनसे यह पूछा जाएगा कि आप क्या काम करते हो , तो जवाब मिलेगा कि रिटायर फौजी हैं। अब इस जवाब को सुनकर अपनी बेटी का ब्याह करने के लिए आया आदमी तो वहां से भाग ही जाएगा। गाड़ी से आया होगा तो गाड़ी छोड़ कर भाग जाएगा।
अग्निवीर का प्रस्ताव लाने वाले को फांसी पर चढ़ाओ
सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव से मीडिया कर्मियों ने जब अग्निवीरों के लिए हिजड़ा शब्द कहने पर आपत्ति जताई, तो उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पर तो उन्हें नाज है। हमारी सेना से विश्व की सेना लड़ने से डरती है, लेकिन साडे 4 साल में कौन सी सेना तैयार होगी ? हम सही कह रहे हैं अग्निवीर का प्रस्ताव लाने वाले को फांसी पर चढ़ाओ।