Homeदेशविधान सभा मार्च के दौरान लाठीचार्ज के बाद मौत पर बोले बीजेपी...

विधान सभा मार्च के दौरान लाठीचार्ज के बाद मौत पर बोले बीजेपी नेता -नीतीश कुमार को देना होगा हिसाब

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

पटना का डाक बांग्ला चौराहा गुरुवार को रण क्षेत्र में तब्दील हो गया।विधानसभा मार्च कर रहे बीजेपी कार्यकर्ता जब डाकबंगला से आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे तो पुलिस के जवानों ने लाठियां बरसाई। इस दौरान न सिर्फ बीजेपी विधायकों और सांसदों को पीटा गया बल्कि महिला कार्यकर्ताओं को भी नहीं बख्शा गया। इस लाठीचार्ज की घटना में एक नेता की मौत हो गई। लाठी चार्ज के दौरान जहानाबाद के प्रदेश महामंत्री विजय कुमार सिंह के सिर में चोट लगी थी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे ।आनन फानन में उन्हें बैंक रोड स्थित तारा नर्सिंग होम ले जाया गया था लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान बीजेपी नेता ने दम तोड़ दिया। इधर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी समेत सभी बड़े नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

प्रशासन ने मौत की पुष्टि से किया इनकार

पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा है कि छज्जूबाग में अचेत अवस्था में विजय कुमार सिंह मिले थे। अभी पीएमसीएच के आईसीयू में विजय कुमार सिंह भर्ती हैं।उनके शरीर पर बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं।एसएसपी ने यह भी कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है ।विस्तृत विवरण प्राप्त किया जा रहा है।इधर बीजेपी नेता की मौत पर पीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट इंदुसेखर ठाकुर ने कहा है कि हम विजय कुमार सिंह को नहीं बचा सके। अधीक्षक के आसपास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।पूरा पीएमसीएच छावनी में तब्दील हो गया है। बीजेपी नेता की मौत की खबर सुन बीजेपी कार्यकर्ता पीएमसीएच आने लगे हैं ।यहां बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं  की भीड़ उमड़ पड़ी है। बीजेपी कार्यकर्ता इस घटना से काफी आक्रोशित नजर आ रहे हैं। उधर बीजेपी नेता विजय की मौत के बाद बिहार विधानसभा की सुरक्षा बढ़ाई दी गई है ।भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती जी गई है। पुलिस लाठी चार्ज में बीजेपी कार्यकर्ता की मौत पर बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जहानाबाद के हमारे कार्यकर्ता विजय कुमार सिंह की चोट लगने से मौत हुई। हमारे दर्जनों महिलाएं और कार्यकर्ताओं को लाठी से पीटा गया है। इनका खून बेकार नहीं जाएगा। जनता इनके खून का बदला लेगी।बीजेपी नेता संजीव चौरसिया ने प्रशासन पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा देने की मांग की है।

कई कार्यकर्ताओं का हाथ पैर तोड़ दिया गया

विधानसभा मार्च के दौरान बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं पर हुए पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ बीजेपी नेता बीच सड़क पर धरना पर बैठ गए ।बीजेपी का कहना है कि सरकार विपक्षी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। लोकतांत्रिक ढंग से प्रदर्शन करने वाले लोगों पर लाठियां बरसाई जा रही है। बीजेपी चुप बैठने वाली नहीं है। नीतीश कुमार को इसका हिसाब देना होगा। सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी लोकतांत्रिक तरीके से अपनी लड़ाई लड़ रही है। लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं।बीजेपी कार्यकर्ताओं सांसद और विधायक को लाठी से पीटा गया। नीतीश कुमार को इसका जवाब देना होगा। बीजेपी चुप नहीं बैठने वाली है। सरकार आंसू गैस के गोले छोड़े या लाठीचार्ज करे बीजेपी का आंदोलन जारी रहेगा। सम्राट चौधरी ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं का हाथ पैर तोड़ दिया गया, सिर फोड़ दिया गया है। नीतीश कुमार की पुलिस ने महिलाओं तक को नहीं बख्शा। मुख्यमंत्री को इसका हिसाब देना होगा।

प्रदर्शन करने का अधिकार खत्म करना चाहती है सरकार

राष्ट्रीय एलजेपी के सुप्रीमो और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने लाठीचार्ज कांड की घोर निंदा की है।उन्होंने कहा कि इसका समाधान लाठी चार्ज नहीं है। बैठकर समस्या का समाधान करना चाहिए। आज की घटना ने इमरजेंसी की याद ताजा कर दी है।यह सरकार अपनी विफलता छिपाने के लिए लाठीचार्ज करवा रही है। पशुपति पारस ने कहा कि शिग्रीवाल का सिर फट गया है, कई महिलाएं भी घायल हो गई है ।सरकार प्रदर्शन करने का अधिकार खत्म करना चाहती है। हम इस लाठीचार्ज घटना की घोर निंदा करते हैं। लाठी चलाना, आंसू गैस छोड़ना और गोला दागने का काम अंग्रेज के जमाने में हुआ करता था, जिसकी पुनरावृति नीतीश कुमार के शासनकाल में हो रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने बर्बरता पूर्वक महिलाओं पर लाठीचार्ज किया है। बीजेपी के कई नेता बुरी तरह से घायल हैं। सरकार अपनी विफलता। छिपाने के लिए यह सब कर रही है।यह बड़ी शर्मनाक बात है। सरकार चाहती तो इसे शांतिपूर्ण ढंग से कर सकती थी।सत्ताधारी लोगों को विपक्ष के साथ बात करनी चाहिए।

Latest articles

सिकंदर से पहले ईद पर इन फिल्मों से ईदी दे चुके हैं सलमान खान, दबंग से सुल्तान तक रही थीं ब्लॉकबस्टर

सलमान खान की फिल्मों का फैंस को हमेशा से इंतजार रहता है।भाईजान ईद के...

IPL 2025 ओपनिंग सेरेमनी में दिशा पाटनी , श्रेया घोषाल और करण औजला ने बांधा समा

इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 का बिगुल बज गया है, इसकी शुरुआत ईडन...

जानें क्या है ट्रंप का ‘गोल्ड कार्ड’, जिससे मालामाल होगा US

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में गोल्ड कार्ड वीजा की घोषणा की...

डिजिटल मैंडेट की सीमाएं: मौलिक अधिकार और भारत सरकार

यह स्पष्ट है कि भारत सरकार विभिन्न क्षेत्रों में अधिक डिजिटल तकनीक को बढ़ावा...

More like this

सिकंदर से पहले ईद पर इन फिल्मों से ईदी दे चुके हैं सलमान खान, दबंग से सुल्तान तक रही थीं ब्लॉकबस्टर

सलमान खान की फिल्मों का फैंस को हमेशा से इंतजार रहता है।भाईजान ईद के...

IPL 2025 ओपनिंग सेरेमनी में दिशा पाटनी , श्रेया घोषाल और करण औजला ने बांधा समा

इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 का बिगुल बज गया है, इसकी शुरुआत ईडन...

जानें क्या है ट्रंप का ‘गोल्ड कार्ड’, जिससे मालामाल होगा US

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में गोल्ड कार्ड वीजा की घोषणा की...