विकास कुमार
महाराष्ट्र में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज होती जा रही है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ‘शिवसंकल्प अभियान’ का ऐलान कर दिया है। ‘शिवसंकल्प अभियान’ के तहत शिंदे महाराष्ट्र के 48 लोकसभा सीटों का दौरा करेंगे।‘‘शिवसंकल्प अभियान छह जनवरी से यवतमाल-वाशिम निर्वाचन क्षेत्र से शुरू होगा। अगले महीने शिंदे राज्य के 15 और निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
- 6 जनवरी को यवतमाल, वाशिम और रामटेक में होगी रैली
- 8 जनवरी को अमरावती और बुलढाणा में शिंदे करेंगी रैली
- 10 जनवरी को हिंगोली और धाराशिव में होगी शिंदे की रैली
- 11 जनवरी को परभणी और संभाजीनगर में होगी रैली
- 21 जनवरी को शिरूर और मावल में होगी रैली
- 24 जनवरी को रायगड,रत्नागिरी और सिधुदुर्ग में होगी रैली
- 25 जनवरी को शिर्डी और नाशिक में होगी शिंदे की रैली
- 29 जनवरी को कोल्हापूर में होगी शिंदे की रैली
सत्ता पर काबिज होने के बाद ये सीएम एकनाथ शिंदे का पहला लोकसभा चुनाव है। पिछली बार लोकसभा की 48 सीटों में से बीजेपी ने 23 सीटें हासिल की थी और अविभाजित शिवसेना को 18 सीटें मिली थीं। ऐसे में इस बार शिंदे की शिवसेना कितनी सीटों पर जीत हासिल कर पाती है ये देखने वाली बात होगी।