जातीय जनगणना से देश की सभी जातियों का भला होगा या सिर्फ उसका भला होगा जो इसकी राजनीति कर रहे हैं।बिहार और कर्नाटक जैसे कुछ राज्यों द्वारा प्रदेश स्तर से लेकर और 2011 ईस्वी में हुई जनगणना में
देशभर की जातियों की गणना हो चुकी है,उसके बावजूद लोगों का कितना भला हुआ इसे देश के लोगों का हाल देखकर समझा जा सकता है।अलबत्ता कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के कुछ और घटक दलों को लोक सभा चुनाव में इसका लाभ जरूर मिला।जातीय जनगणना से कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के कुछ घटक दलों को मिले फायदा को देखकर अब एनडीए में शामिल कुछ घटक दल भी देश भर में जातीय जनगणना की मांग करने लगे हैं।इसी सिलसिले में जब एनडीए की केंद्र सरकार में मंत्री और एलजेपी नेता चिराग पासवान ने देशभर में जातीय जनगणना की मांग की तो एनडीए के प्रमुख राजनीतिक दल बीजेपी ने तो उन्हें कुछ नहीं कहा लेकिन चिराग पासवान के इस जातीय गणना वाली मांग पर एनडीए के घटक दल में उसे लेकर जेडीयू के कुछ घटक दल इसका क्रेडिट लेने के नाम पर भिड़ रहे हैं तो वहीं महागठबंधन के अलग अलग दल अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जरूर सामने आ गई।आरजेडी और कांग्रेस का चिराग पासवान पर अलग-अलग स्टैंड है।एकतरफ जहां तेजस्वी यादव चिराग पासवान को ही इस मामले में घेरते दिखे हैं तो वहीं कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह चिराग पासवान की तारीफ कर रहे हैं।
चिराग पासवान ने हाल में ही जातीय गणना की वकालत की और कहा कि वह चाहते हैं कि जातीय जनगणना हो। सरकार के पास विभिन्न जाति जनसंख्या की जानकारी होनी चाहिए। चिराग पासवान के इस बयान के बाद जातीय गणना का मुद्दा और गरमा गया है। एनडीए के घटक दल जेडीयू के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि नीतीश कुमार ने सबसे पहले इस मुद्दे को सबसे पहले उठाया था कि पूरे देश में जातीय गणना हो।अगर चिराग पासवान ने ये मांग की है तो हम उनका समर्थन स्वीकार करते हैं।
वहीं महागठबंधन के शीर्ष नेताओं की चिराग पासवान की मांग पर अलग-अलग राय है।कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि चिराग पासवान को हम धन्यवाद देते हैं।उन्होंने सही बात कही है और इसके लिए उन्हें भारत सरकार पर दबाव बनाना चाहिए।
इसके विपरीत आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान को ही उनके इस बयान को लेकर घेरा है।तेजस्वी ने कहा कि इन लोगों की कथनी और करनी में भारी अंतर होता है।चिराग पासवान सरकार का हिस्सा हैं।अगर जातीय गणना सरकार नहीं कर रही है तो इसका मतलब है कि यह खुद नहीं कराना चाहते हैं।तेजस्वी ने कहा कि हम लोग जातीय गणना को लेकर संकल्पित हैं।हम पूरे देश में इसे कराना चाहते हैं।