Homeदेशभारत में घुसी चीनी सेना, जमीन पर किया कब्जा, पैंगोंग पहुंचे राहुल...

भारत में घुसी चीनी सेना, जमीन पर किया कब्जा, पैंगोंग पहुंचे राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला

Published on

 

बीरेंद्र कुमार झा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने चीन को लेकर एक और बड़ा बयान दे दिया है।लद्दाख दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि चीनी सेन भारत के अंदर घुस गई और जमीन पर कब्जा कर लिया है।

चीन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने दी गलत जानकारी :राहुल गांधी

राहुल गांधी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री और पिता स्वर्गीय राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि यहां चिंता की बात यह है कि चीन ने जमीन छीन ली है।लोगों का कहना है कि चीन की सेना इलाके में घुस आई है और उसकी चारागाह की जमीन छीन ली गई है ,लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक इंच भी जमीन नहीं छीनी गई है।लेकिन यह सच नहीं है। आप यहां किसी से भी पूछ सकते हैं ।राहुल गांधी ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्हे लद्दाख का यात्रा करना था लेकिन किसी कारण से वे ऐसा नहीं कर पाए थे। इसलिए इस बार वह यहां आए हैं और पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं।

लद्दाख के लोग खुश नहीं:राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि लद्दाख के लोगों की बहुत सारी शिकायतें हैं। वे उस दर्जे से खुश नहीं है,जो उन्हें दिया गया है।वे प्रतिनिधित्व चाहते हैं।और फिर यहां बेरोजगारी की भी बड़ी समस्या है। लोग कह रहे हैं कि राज्य को नौकरशाही से नहीं बल्कि जनता की आवाज से चलना चाहिए ।

चीन के साथ बातचीत चल रही है ,राहुल गांधी को ऐसे बयान से बचना चाहिए :संजय कुलकर्णी

राहुल गांधी के बयान पर रक्षा विशेषज्ञ संजय कुलकर्णी ने कहा कि चीन के साथ भारत की वार्ता चल रही है तो ऐसे समय ऐसा बयान देना गलत होगा और जब बातचीत चल रही हो तो किसी को भी बयान नहीं देना चाहिए ।हालांकि 1950 के बाद से हमने चीन के हाथों लगभग 40000 वर्ग किलोमीटर खो दिया है और हमारा प्रयास है कि हम अपना और क्षेत्र चीन के हाथों न खोएं

राहुल गांधी अगर कुछ कहते हैं तो सोच समझकर कहते हैं: संजय रावत

शिवसेना (UBT)नेता संजय रावत ने कहा कि राहुल गांधी अगर कुछ कहते हैं तो,सोच समझकर कहते हैं। चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा कर लिया है और इसके प्रमाण भी हैं। इसके बावजूद प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अगर इस बात से इनकार कर रहे हैं तो यह भारत के लिए एक दुर्भाग्य की बात है और भारत माता के साथ नाइंसाफी है।

राहुल गांधी ने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस सांसद और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख में 12470 फीट की ऊंचाई पर अपने पिता राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दिए, इसको लेकर पैंगोंगत्सो के तट पर खास तैयारी की गई थी।

राहुल गांधी ने लेह से पैगोंग झील तक मोटरसाइकिल की सवारी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने अपने पिता राजीव गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर शनिवार को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में लेह से पैंगोंग झील तक मोटरसाइकिल की सवारी की।राहुल गांधी ने मोटरसाइकिल पर 130 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की। राहुल गांधी ने लेह से पैंगोंग तक मोटरसाइकिल की सफर की कई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस शीर्षक के साथ साझा की ‘ पैगाम झील जाने के रास्ते में जिसके बारे में मेरे पिता कहा करते थे की यह दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह में से एक है’ ।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी वर्तमान में लद्दाख के दौरे पर है । यह अगस्त 2019 में जम्मू कश्मीर के दो हिस्सों में बांटने और जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद इस क्षेत्र का उनका पहला दौरा है।तत्कालीन जम्मू कश्मीर राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया था और संविधान का अनुच्छेद 370 के तहत मिले विशेष दर्जे को रद्द कर दिया गया था।

कारगिल दौरा करेंगे राहुल गांधी

राहुल गांधी ने दो स्थानिय क्लब के बीच फुटबॉल मैच देखने के अलावा पार्टी के सहयोगियों के साथ बैठक की और युवाओं से बातचीत की। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि गांधी सोमवार या मंगलवार को कारगिल जिले का दौरा करेंगे और उनके वहां पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों विशेष कर युवाओं से बातचीत करने की संभावना है।राहुल गांधी की कारगिल की यह यात्रा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि एल एचडीसी,कारगिल में 10 सितंबर को चुनाव होने जा रहा है।नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस ने पहले ही पर्वतीय परिषद चुनाव के लिए चुनाव पूर्व गठबंधन की घोषणा कर दी है।

केंद्रीय मंत्री ने मोदी सरकार में हुए लद्दाख के विकास पर ध्यान आकर्षित करने पर राहुल की सराहना की

राहुल गांधी द्वारा लद्दाख मोटरसाइकिल सवारी करती हुई अपनी तस्वीर पोस्ट किए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हिमालय क्षेत्र में बनी अच्छी सड़कों का प्रचार करने के लिए शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सराहना की। किरेन रिजुजु ने एक्स एक वीडियो पोस्ट कर उनके 2012 का होने का दावा किया। इस वीडियो में लद्दाख के पैंगोंग शो जाने वाले वाहन (SUV) को रोड़ो और बड़े-बड़े पत्थरों से भरी अस्थाई सड़क पर चलते हुए देखा जा सकता है।

 

Latest articles

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 धांसू फीचर्स, अब नहीं आएगी सफर

न्यूज डेस्क अब गूगल मैप्स फॉर व्हीकर चालकों को संकरी सड़क या कहीं भी पतली...

कोरियोग्राफर फराह खान की मां का निधन, 2 हफ्ते पहले मनाया था 79वां बर्थडे, लिखा था भावुक पोस्ट

न्यूज डेस्क फेमस बॉलीवुड कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक फराह खान और उनके निर्देशक भाई साजिद...

आतंक के आका सुन लें, वे हमेशा हारेंगे’, पीएम मोदी ने कारगिल में कहा

पीएम मोदी द्रास पहुंच चुके हैं। यहां उन्होंने वॉर मेमोरियल में कारगिल युद्ध में...

More like this

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 धांसू फीचर्स, अब नहीं आएगी सफर

न्यूज डेस्क अब गूगल मैप्स फॉर व्हीकर चालकों को संकरी सड़क या कहीं भी पतली...

कोरियोग्राफर फराह खान की मां का निधन, 2 हफ्ते पहले मनाया था 79वां बर्थडे, लिखा था भावुक पोस्ट

न्यूज डेस्क फेमस बॉलीवुड कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक फराह खान और उनके निर्देशक भाई साजिद...