Homeदेशछत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, 11 जवान शहीद, सीएम भूपेश बघेल बोले-...

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, 11 जवान शहीद, सीएम भूपेश बघेल बोले- छोड़ेंगे नहीं

Published on

न्यूज डेस्क
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में आज बुधवार दोपहर नक्सलियों ने एक बड़ा हमला किया। इसमें 11 जवान शहीद हो गए। हमला दंतेवाड़ा के अरनपुर में किया है। सुरक्षाबलों की गाड़ी को आईईडी से निशान बनाया गया। इस हमले में एक ड्राइवर समेत दस जवान शहीद हुए हैं । राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना पर दुख जताते हुए नक्सलियों को अंजाम तक पहुंचाने की हुंकार भरी है। गृह मंत्री अमित शाह ने भी बघेल से बात कर हालात की जानकारी ली है। उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है। गृह मंत्री शाह ने पिछले महीने ही छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके का दौरा किया था। वह फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस तक पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ मुहिम में जुटे जवानों का हौसला बढ़ाया था। उधर सीएम बघेल ने कहा है कि नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई अंतिम दौर में चल रही है। नक्सलियों को छोड़ा नहीं जाएगा। नक्सलवाद को खत्म कर दिया जाएगा।

उधर राज्य के पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी इस घटना पर दुख जताया है । उन्होंने कहा है कि यह बहुत दुखद घटना है। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए हमले में 11 जवान शहीद हुए हैं। निश्चित रूप से नक्सलियों का यह कायराना हमला है। हमें आगे बढ़कर इस तरह के हमलों को रोकना चाहिए।

सूबे के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने भी दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किये गये बम विस्फोट में डीआरजी के जवानों की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। घटना की कड़ी निंदा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि नक्सलियों के राष्ट्र विरोधी मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। केन्द्र शासन और राज्य शासन समन्वय पूर्वक नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए कटिबद्ध हैं।

जानकारी के मुताबिक नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी के जवान सर्चिंग पर निकले थे। बुधवार को बारिश होने की वजह से वे फंसे हुए थे। डीआरजी की टीम फंसे जवानों को लेने प्राइवेट वाहन से जा रही थी, जब ये हमला हुआ।

बताया जा रहा है कि नक्सलियों को पहले से ही डीआरजी टीम के आने की सूचना थी। इसलिए उन्होंने योजना बनाकर ब्लास्ट किया है। शहीद हुए सभी जवान डीआरजी के हैं।

बता दें कि नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ की जिस जगह इस वारदात को अंजाम दिया, वह उनका गढ़ है। दंतेवाड़ा में नक्सलियों पर काबू पाना सुरक्षाबलों के लिए चुनौती रहा है। नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाए जाते रहे हैं, लेकिन अभी तक इस इलाके में लाल आतंक खत्म नहीं हुआ है।

Latest articles

12 सीटों पर महागठबंधन की आपसी फाइट,बिहार की ‘दोस्ताना जंग’ में नफा- नुकसान

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति न...

सीएम नीतीश ने बताया बिहार में कैसा है माहौल, बोले- याद कीजिये क्या स्थिति थी

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित...

आपके परिवार के लिए कितने लीटर वाला गीजर रहेगा परफेक्ट? दूर करें कन्फ्यूजन

इस महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंडक अब धीरे-धीरे बढ़ रही...

डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर होने पर तेजी से सड़ने लगती है किडनी

डायबिटीज़ और हाई ब्लड प्रेशर दोनों “साइलेंट डिज़ीज़” हैं, जो धीरे-धीरे शरीर को अंदर...

More like this

12 सीटों पर महागठबंधन की आपसी फाइट,बिहार की ‘दोस्ताना जंग’ में नफा- नुकसान

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति न...

सीएम नीतीश ने बताया बिहार में कैसा है माहौल, बोले- याद कीजिये क्या स्थिति थी

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित...

आपके परिवार के लिए कितने लीटर वाला गीजर रहेगा परफेक्ट? दूर करें कन्फ्यूजन

इस महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंडक अब धीरे-धीरे बढ़ रही...