न्यूज़ डेस्क
ठगिनी राजनीति लुभाती भी है और भरमाती भी है। पांच राज्यों के चुनाव के दौरान जनता को गैस सिलिंडर कम दामों पर उपलब्ध कराने की खूब राजनीति हुई। कांग्रेस और बीजेपी में होड़ लगी थी। लेकिन कल जैसे ही अंतिम रूप से तेलंगाना के मतदान ख़त्म हुए महंगाई ने तांडव दिखाया और गैस सिलिंडर के दाम अचानक बढ़ गए। पीएम मोदी दुबई चले गए हैं और विपक्षी राहुल गाँधी विदेश जाने को तैयार है। सुनवाई कौन करेगा ?
मजे की बात है कि 3 दिसंबर को पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने वाले है। इससे पहले लोगों को महंगाई का झटका मिला है। कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में देश के चारों महानगरों में इजाफा देखने को मिला है। देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई में 21 रुपए की बढ़त देखने को मिली है। दिल्ली में गैस सिलेंडर के दाम 1775.50 21 रुपए बढ़कर 1796.50 रुपए पर आ गए हैं। जबकि मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1728 रुपए से बढ़कर 1749 रुपए पर आ गई है। वहीं कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 22.5 रुपए इजाफा देखने को मिला है और दाम 1885.50 रुपए से बढ़कर 1908 रुपए पर आ गए हैं। चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में सबसे ज्यादा 26.5 रुपए का इजाफा हुआ है और दाम 1942 रुपए से बढ़कर 1968.50 रुपए पर आ गए हैं।
दूसरी ओर घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई इजाफा देखने को नहीं मिला है। आंकड़ों के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 903 रुपए है. जबकि कोलकाता में 929 रुपए, मुंबई 902.50 रुपए और चेन्नई में दाम 918.50 रुपए है।