Homeदेशचंद्रबाबू नायडू ने एनडीए के प्रदर्शन को शानदार बताते हुए साथ रहने...

चंद्रबाबू नायडू ने एनडीए के प्रदर्शन को शानदार बताते हुए साथ रहने की कही बात

Published on

इस समय तेलगुदेशम पार्टी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू बीजेपी और इंडिया गठबंधन दोनों ही के लिए महत्वपूर्ण हो गए हैं।क्योंकि न तो बीजेपी के पास बहुमत है और न ही इंडिया गठबंधन के पास।बीजेपी को 32 एमपी की जरूरत है तो इंडिया गठबंधन को 40 एमपी की।चंद्रबाबू नायडू के पास 16 एमपी है। ये अकेले अपने दम पर किसी की सरकार बनवा तो नही सकते हैं,हां!सत्ता के करीब जरूर पहुंचा सकते हैं ताकि और कोई सहयोगी मिल जाय तो सरकार बनाईं जा सकती है।

एनडीए को समर्थन देने की कही बात

हालांकि चंद्रबाबू नायडू को लेकर लगाए जा रहे तमाम कयासों के बीच आज दिल्ली रवाना होने से पहले चंद्रबाबू नायडू ने पत्रकारों से यह स्पष्ट रूप से कहा कि चुनाव समाप्त हो गया हैं और मैं आज दिल्ली जा रहा हूं। दिल्ली जाने से पहले यह मेरी पहली प्रेस वार्ता है। मतदाताओं ने हमें जो समर्थन दिया उसके लिए उनका धन्यवाद, मैं उनका समर्थन पाकर बहुत खुश हूं।हमें विधानसभा चुनाव में अभूतपूर्व जीत मिली।हमें कुल 164 सीटें मिली हैं और हमने 16 लोकसभा सीट भी जीती है।टीडीपी, बीजेपी और जनसेना पार्टी के गठबंधन ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।मैं एनडीए के साथ हूं।

राज्य के कल्याण के लिए बना गठबंधन

चंद्रबाबू नायडू ने स्पष्ट करते हुए कहा कि राज्य के कल्याण और विकास के लिए बीजपी,तेलगु देशम और जनसेना पार्टी का गठबंधन बनाया गया है.।कुल मत का टीडीपी को 45% मिला है यह बड़ी उपलब्धि है। यह ऐतिहासिक चुनाव था। इस चुनाव में हमारे कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत की, वे रात-दिन काम करते रहे हैं, उन्हें प्रताड़ित भी होना पड़ा। इस चुनाव में वोट देने के लिए मतदाता विदेशों से भी घर आए और मतदान किया। चंद्रबाबू नायडू आज शाम एनडीए की बैठक में शामिल होने वाले हैं।

इंडिया गठबंधन से भी बातचीत का लग रहा कयास

चंद्रबाबू नायडू के दिल्ली आगमन को लेकर यह कयास भी लगाया जा रहा है कि चंद्रबाबू नायडू इंडिया गठबंधन के नेताओं से भी बातचीत कर सकते हैं।गौरतलब है कि आज ही इंडिया गठबंधन की बैठक भी दिल्ली में ही आहूत है,जिसमें इंडिया गठबंधन सरकार बनाने से लेकर तमाम महत्वपूर्ण विषयों पर बातचीत करेगी।

टीडीपी और जदयू की सरकार बनाने में अहम भूमिका

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन को 292 सीटें मिली हैं, जिसमें बीजेपी की 240 सीटें शामिल हैं।चूंकि बीजेपी बहुमत से 32 सीट पिछड़ गई है, इसलिए नई सरकार के गठन में टीडीपी और जदयू की भूमिका बहुत अहम है।टीडीपी को 16 सीट मिली है, जबकि जेडीयू को 12 सीटें मिली हैं, यही वजह है कि सरकार गठन में इन दो पार्टियों की भूमिका बहुत अहम है।इनके नेता चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार आज शाम दिल्ली में पीएम आवास में हो रही एनडीए की अहम बैठक में शामिल होंगे, जिसमें सरकार गठन पर चर्चा होगी

Latest articles

एक परोपकारी व्यक्ति के रूप में बिल गेट्स कितना खतरनाक

कुछ परोपकारी लोग परोपकार की महान प्रकृति के बावजूद अपने दान किए गए लाखों...

समाजवादी पार्टी सांसद के राणा सांगा को गद्दार कहने पर देश में गरमाई राजनीति

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा के सांसद रामजी लाल सुमन की ओर से राणा सांगा...

संभल हिंसा मामले में शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली गिरफ्तार,4 घंटे की पूछताछ के बाद भेजा गया जेल

संभल शाही मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष जफर अली को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर...

सिकंदर से पहले ईद पर इन फिल्मों से ईदी दे चुके हैं सलमान खान, दबंग से सुल्तान तक रही थीं ब्लॉकबस्टर

सलमान खान की फिल्मों का फैंस को हमेशा से इंतजार रहता है।भाईजान ईद के...

More like this

एक परोपकारी व्यक्ति के रूप में बिल गेट्स कितना खतरनाक

कुछ परोपकारी लोग परोपकार की महान प्रकृति के बावजूद अपने दान किए गए लाखों...

समाजवादी पार्टी सांसद के राणा सांगा को गद्दार कहने पर देश में गरमाई राजनीति

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा के सांसद रामजी लाल सुमन की ओर से राणा सांगा...

संभल हिंसा मामले में शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली गिरफ्तार,4 घंटे की पूछताछ के बाद भेजा गया जेल

संभल शाही मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष जफर अली को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर...