(Chandigarh University MMS case)- आज कल के बच्चे माता पिता के लिए चुनौती बन गए हैं, इन्हें रोमांच, थ्रिल और सस्पेंस फिल्मों में नहीं बल्कि असल जिंदगी में चाहिए और ऐसी ही चाहत उनसे जानें अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां करवा देती है, जिसका खामियाजा हमारे समाज को उठाना पड़ता है। आपके सामने मोहाली वीडियो कांड (Mohali video case) इसका जीता जागता एक नमूना है।

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के MMS कांड (Chandigarh University MMS case) मामले में तेजी से सुनवाई हो रही हैं, इस मामले में अब तक 3 आरोपी 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेजे जा चुके हैं वही सीबीआई जांच की मांग भी लगातार की जा रही हैं, सीबीआई जांच की मांग पंजाब हरियाणा कोर्ट में दाखिल की गई हैं. इस मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन यह पहला मौका नहीं है जब ऐसा वीडियो सामने आया है। इससे पहले 2004 डीपीएस एमएमएस कांड(DPS MMS Scandal) और फिर 2020 में बॉयज लॉकर रूम ने भी देश को हिलाकर रख दिया था।
बता दे, चंडीगढ़ के एक विश्वविद्यालय से कुछ छात्राओं के नहाते हुए वीडियो वायरल होए हैं। चौंकाने वाली बात तो ये है ये जो वीडियो वायरल हो रहे है वो एक लड़की ने बनाए थे लड़की हॉस्टल में ही रहती थी, खबर ये है कि लड़की ने सारे videos अपने ब्वॉयफ्रेंड को भेजे थे। शनिवार की रात को हॉस्टल की अन्य छात्राओं ने लड़की को वीडियो बनाते हुए पकड़ा था जिसके बाद हॉस्टल में बवाल मच गया और ये मामला सुर्खियों में आ गया।
इस मामले में अब तक क्या हुआ?
विश्वविद्यालय में नहाते हुए कुछ छात्राओं का MMS वायरल होने के बाद यूनिवर्सिटी के कैंपस में जबरदस्त प्रदर्शन और हंगाम हुआ। इसके बाद पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं वीडियो बनाने वाली लड़की, उसका ब्वॉयफ्रेंड और उनका एक दोस्त, ये प्रदर्शन देर रात खत्म हो गया और इस विश्वविद्यालय को 6 दिनों के लिए बंद कर दिया गया। साथ ही, उस हॉस्टल वॉर्डन को हटा दिया गया है।
आइए जानते हैं मोहाली वीडियो कांड से पहले के ऐसे ही कुछ चर्चित मामलों के बारे में… जो सुर्खियों में तो आए लेकिन उनका कोई फायदा नही हुआ हंगामा हुआ परताल हुई पर ऐसे मामले सुर्खियों में आने बंद नहीं हुए।
डीपीएस कांड में क्या हुआ था?
18 साल पहले हुए इस कांड में दिल्ली के डीपीएस स्कूल में दो नाबालिग छात्र-छात्राओं का वीडियो सामने आया था। ये मामला 2004 का है इस समय लोगों के पास एंड्रॉयड फोन भी नहीं हुआ करते थे। उस वक्त छात्र ने अपनी दोस्त के साथ अश्लील हरकतें करते हुए यह वीडियो रिकॉर्ड किया था। छात्रा ने बताया कि वीडियो रिकॉर्डिंग के बारे में उसे किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं थी। बाद में यह वीडियो कई अश्लील साइट्स पर भी वायरल होने लगा। आईआईटी के एक छात्र ने इस वीडियो क्लिप को बाजी डॉट काम नाम की एक वेबसाइट पर सेल करने के लिए लिस्ट भी कर दिया था। जिसके बाद यह वीडियो दिल्ली से लेकर देश के कई हिस्सो में लोगों के मोबाइल पर पहुंच गया और इस कांड ने देश को झकझोर कर रख दिया।
बॉयज लॉकर रूम मामला
2020 में बॉयज लॉकर रूम कांड ने देश को हिला दिया था और इसी तरह की एक नई बहस को जन्म दिया था। दरअसल, दिल्ली के स्कूलों में पढ़ रहे कुछ बच्चों ने इंस्टाग्राम पर बॉयज लॉकर रूम नाम का एक पेज क्रिएट किया था। इस ग्रुप में वे अपने साथ ही पढ़ने वाली छात्राओं के फोटो और वीडियो एडिट करके भेजते और अश्लील बातें करते थे। ये बच्चे यहां लड़के लड़कियों के रेप का प्लान बनाते थे। जब इस ग्रुप पर अश्लीलता ज्यादा बढ़ गई और सारी हदे पार हो गई तो एक लड़के ने ग्रुप छोड़ दिया और उस ग्रुप पर हुई चैट्स का स्क्रीनशॉट ले लिया। इसके बाद यह ग्रुप वायरल हो गया। इस मामले में भी खास बात यह रही कि इस ग्रुप में शामिल ज्यादातर लड़के नाबालिग थे।
ऐसी कांड हमारे देश में बार बार दोहराई जा रही हैं, ये मामले कुछ दिन सुर्खियों में बने रहते है और जैसे जैसे पुराने होते है कही दब से जाते है जिसकी वजह से ऐसी घटना बार बार घटती है, मीडिया कुछ दिन दिखाती है फिर उसकी आवाज भी बंद हो जाती है, सुनवाई की बात की तो कैसे न जाने कितने दिन अदालत में रहता है परंतु इसके खिलाफ ऐसा कोई रास्ता नही निकलता जिसे ऐसी घटना न हो, अगर कोई करने की सोचे तो भी वो दर जाए।