Homeदेशएक-एक घुसपैठिये को चुन-चुनकर झारखंड से बाहर निकालेंगे, बोले अमित शाह

एक-एक घुसपैठिये को चुन-चुनकर झारखंड से बाहर निकालेंगे, बोले अमित शाह

Published on

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि झारखंड से एक-एक बांग्लादेशी घुसपैठिये के चुन-चुनकर निकालेंगे।उन्होंने कहा कि यह काम सिर्फ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार कर सकती है।शुक्रवार को साहिबगंज जिले के भोगनाडीह में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के परिवर्तन रथ को हरी झंडी दिखाने के बाद अमित शाह साहिबगंज पहुंचे। यहां पुलिस लाइन मैदान में विशाल परिवर्तन सभा को संबोधित किया।इस अवसर पर उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार से कई तीखे सवाल पूछे और लोगों से अपील की कि वे आगामी चुनाव में भाजपा की सरकार बनाएं।

अमित शाह ने कहा कि आपलोग 5 साल के लिए झारखंड में भाजपा की सरकार बनाएं।हमारी सरकार संताल परगना में घुसपैठ करने वाले बांग्लादेशियों को उल्टा लटकाकर सीधा कर देगी।अमित शाह ने पूछा कि हेमंत सोरेन ने वादा किया था कि हर साल 5 लाख युवाओं को रोजगार देंगे। लोगों को नौकरी मिली क्या?उन्होंने कहा कि नौकरी देने की बजाय हेमंत सोरेन की सरकार युवाओं को दौड़ा रही है।ऐसा दौड़ा रहे हैं कि युवा दौड़ते-दौड़ते मर जाएं।

अमित शाह ने कहा कि झारखंड में एक के बाद एक पेपर लीक हो रहे हैं।उन्होंने आरोप लगाया कि पैसे लेकर नौकरियां बांटी जा रहीं हैं।गरीब, युवा आदिवासी को नौकरी नहीं मिलती।उन्होंने कहा कि चुनावों में युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया, महिलाओं को 2500 रुपए पेंशन का वादा किया, नवविवाहित बहनों को सोने का सिक्का देने का वादा किया, फिर सरकार बनने के बाद सारे वादे भुला दिये।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि चुनाव के पहले जनता से बड़े-बड़े वादे करने वाली इस सरकार ने झारखंड को सिर्फ भ्रष्टाचार दिया।1000 करोड़ का खनन घोटाल किया, सेना की जमीन खा गए। इस सरकार ने झारखंड को भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं दिया।

अमित शाह ने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस आदिवासी कल्याण की बात करती है।उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की केंद्र में सरकार थी, तो उसने आदिवासी कल्याण के लिए 20 हजार करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया था।वर्ष 2013-14 में, केंद्र में मोदी की सरकार बनने के बाद अब उसी विभाग का बजट 1.20 लाख करोड़ रुपए हो गया है। मोदी की सरकार ने आदिवासियों के लिए डीएमएफटी फंड दिया।63,000 गांवों के विकास के लिए 50 हजार करोड़ रुपए खर्च करने की व्यवस्था की है।

अमित शाह ने संताल परगना की जनता को संबोधित करते हुए कहा- मैं कहकर जाता हूं कि हमारा घोषणा पत्र आएगा।हम 75 साल से ज्यादा आयु के गरीब परिवारों को 10 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था करेंगे।आपके धान को उचित दाम पर खरीदेंगे।गांवों को सड़क, एंबुलेंस, अस्पताल और डॉक्टर की सुविधा मिलेगी।

अमित शाह ने हेमंत सोरेन की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों की मदद करने वाली सरकार है। दूसरी ओर बीजेपी है, जो आदिवासियों की चिंता करने वाली पार्टी है। झारखंड में 37 आदिवासी बहनों का बलात्कार हुआ।साहिबगंज और दुमका की बेटी की हत्या कर दी गई, लेकिन यह सरकार कुछ नहीं बोलती।

Latest articles

क्या हरियाणा का चुनाव केजरीवाल की पार्टी को भारी पड़ सकता है ?

न्यूज़ डेस्क हरियाणा चुनाव में आमने सामने बीजेपी और कांग्रेस है। कहने को कई पार्टियां...

9 साल बाद कोई भारतीय नेता जायेगा का पकिस्तान ,एससीओ की बैठक में हिस्सा लेंगे एस जयशंकर !

न्यूज़ डेस्क पाकिस्तान में एससीओ की बैठक में भाग लेने विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान...

लुटियन जोन में रहेंगे केजरीवाल ,5, फिरोजशाह रोड के बंगले पर रहेंगे पूर्व सीएम 

न्यूज़ डेस्क दिल्ली के पूर्व सीएम अरबिंद केजरीवाल अब  लुटियन जोन में आ गए हैं।...

इजरायली हमले से लेबनान में तबाही ,1974 लोगों की मौत !

न्यूज़ डेस्क इस्रायल और लेबनान के बीच युद्ध का नया फ्रंट खुला हुआ है। इजरायली...

More like this

क्या हरियाणा का चुनाव केजरीवाल की पार्टी को भारी पड़ सकता है ?

न्यूज़ डेस्क हरियाणा चुनाव में आमने सामने बीजेपी और कांग्रेस है। कहने को कई पार्टियां...

9 साल बाद कोई भारतीय नेता जायेगा का पकिस्तान ,एससीओ की बैठक में हिस्सा लेंगे एस जयशंकर !

न्यूज़ डेस्क पाकिस्तान में एससीओ की बैठक में भाग लेने विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान...

लुटियन जोन में रहेंगे केजरीवाल ,5, फिरोजशाह रोड के बंगले पर रहेंगे पूर्व सीएम 

न्यूज़ डेस्क दिल्ली के पूर्व सीएम अरबिंद केजरीवाल अब  लुटियन जोन में आ गए हैं।...