बीरेंद्र कुमार झा
वित्त मंत्रालय ने केंद्र सरकार के कर्मियों को दीपावली के मौके पर नॉन प्रोडक्टिविटी लिक बोनस (Adhock ) बोनस देने की घोषणा की है। इसके तहत सभी पात्र कर्मियों को 30 दिन के वेतन जितनी राशि मिलेगी। यह सरकार के ग्रुप बी और ग्रुप सी के अंतर्गत आने वाले वे अराजपत्रित कर्मचारी जो किसी प्रोडक्टिविटी लिक बोनस स्कीम के तहत नहीं आते हैं, उन्हें भी यह बोनस दिया जाएगा। एडहॉक बोनस जा फायदा केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के सभी योग्य कर्मियो भी मिलेगा। वे कर्मी भी पात्र होंगे जो अस्थाई तौर से एडहॉक बेस पर नियुक्त हैं।उन्हें भी यह बोनस मिलेगा बशर्ते उनकी सेवा के बीच कोई ब्रेक ना रहा हो ।ऐसे कर्मचारी जो 31 मार्च 2023 को या उससे पहले सेवा से बाहर हो गए, त्यागपत्र दे दिया हो या सेवानिवृत हुए हो ,उन्हें स्पेशल केस माना जाएगा। इसके तहत वे कर्मी जो अमान्य तरीके से मेडिकल आधार पर 31 मार्च से पहले रिटायर हो गए या दिवंगत हो गए हैं,लेकिन वित्तीय वर्ष में 6 माह तक नियमित ड्यूटी की है ,तो उन्हें एडहॉक बोनस के लिए योग्य माना जाएगा ।