नई दिल्ली: सीबीआई ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सोमवार को नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। उपमुख्यमंत्री से दिल्ली सरकार की आबकारी नीति, कारोबारी विजय नायर समेत अन्य आरोपियों से उनके संबंध और मामले में तलाशी के दौरान मिले दस्तावेजों के विभिन्न पहलुओं पर नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की।
मेरे खिलाफ फर्जी मामला, भाजपा के ‘ऑपरेशन लोटस को दिल्ली में सफल बनाने का षडयंत्र- सिसोदिया
पूछताछ के बाद सिसोदिया ने दावा किया कि उन पर ‘आप’ छोड़ने का दबाव बनाया गया था और दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की पेशकश की गई थी। उन्होंने कहा, ‘भाजपा कहती है कि आबकारी घोटाला 10,000 करोड़ रुपये का है। मैंने सीबीआई कार्यालय में पाया कि कोई घोटाला नहीं है और मामला फर्जी है। मेरे खिलाफ फर्जी मामला भाजपा के ‘ऑपरेशन लोटस’ को दिल्ली में सफल बनाने का षड्यंत्र है।’
#WATCH | I was asked inside the CBI office to leave (AAP), or else such cases will keep getting registered against me. I was told ‘Satyendar Jain ke upar konse sachhe cases hain?’…I said I won’t leave AAP for BJP. They said they’ll make me CM, alleges Delhi Dy CM Manish Sisodia pic.twitter.com/A1ceUmHqQD
— ANI (@ANI) October 17, 2022
मुझ पर आप छोड़ने के लिए दबाव डाला गया- सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘आप छोड़ने के लिए मुझ पर दबाव डाला गया। मुझे दिल्ली का मुख्यमंत्री पद पाने या जेल की सजा काटने की पेशकश की गयी। जब मैंने कहा कि मेरे खिलाफ कोई मामला नहीं है तो मुझे कहा गया कि सत्येंद्र जैन के खिलाफ भी कोई मामला नहीं था लेकिन फिर भी वह जेल में हैं।’ सिसोदिया ने कहा, ‘उन्होंने कहा कि मैं आप में क्यों हूं और मुझे पार्टी छोड़ने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की पेशकश की। उन्होंने कहा कि मैं जेल जा सकता हूं और मेरे खिलाफ मामला जारी रहेगा। मैंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री बनने के लिए राजनीति में नहीं आया, मैं ईमानदारी से काम करने के लिए राजनीति में आया हूं। मैंने साफ कहा कि मुझे खुशी होती जब रिक्शा चलाने वाले का बेटा इंजीनियर बनता है और मुख्यमंत्री बनने के बारे में मैं नहीं सोच रहा।’
सीबीआई ने कहा आरोप की होगी जांच, होगी कार्रवाई
वहीं सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के आरोपों को खारिज किया है। सीबीआई ने अपनी बयान में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आरोप को पूरी तरह गलत ठहराया है। सीबीआई के मुताबिक, मनीष सिसोदिया को पूछताछ के दौरान पार्टी छोड़ने की धमकी नहीं दी गयी है और ना ही सीबीआई ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाने जैसे प्रलोभन दिए। केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि मनीष सिसोदिया से घोटाले को लेकर पूछताछ की गई है। उनके बयानों को अब वेरीफाई किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर आगे भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।
CBI issues a statement after quizzing Delhi Dy CM Manish Sisodia for 9 hrs in excise policy case; “CBI strongly refutes these allegations (of Delhi Dy CM Sisodia) & reiterates that his examination was carried out in a professional & legal manner. Probe to continue as per law.” https://t.co/7Ex2N0lpWh
— ANI (@ANI) October 17, 2022
सीबीआई ने सिसोदिया के आरोपों का किया खंडन
सीबीआई ने कहा कि मीडिया के कुछ वर्गों ने एक वीडियो प्रसारित किया, जिसमें सीबीआई कार्यालय से निकलते हुए सिसोदिया ने कैमरे पर कहा कि उन्हें पूछताछ के दौरान अपना राजनीतिक दल छोड़ने की धमकी दी गयी तथा उन्होंने इसी तरह के आरोप लगाए,सीबीआई ऐसे आरोपों का कड़ा खंडन करती है और दोहराती है कि सिसोदिया से पूछताछ प्राथमिकी में उनके खिलाफ लगे आरोपों के अनुसार ही पेशेवर तथा कानूनी तरीके से की गयी। मामले की जांच कानून के अनुसार जारी रहेगी।