अगले साल देश में जातीय जनगणना की शुरुआत होगी।पूरे देश में जातीय जनगणना दो चरणों में पूरी होगी।जिसमें विभिन्न जातियों की भी गिनती कराई जाएगी।गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, जातियों की गणना के साथ-साथ दो चरणों में जनसंख्या जनगणना-2027 आयोजित करने का फैसला किया गया है।जनसंख्या जनगणना-2027 एक मार्च 2027 को शुरू होगी।
गृह मंत्रालय के मुताबिक केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर और हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों के गैर-समकालिक बर्फीले क्षेत्रों के लिए 1 मार्च 2026 को दिन के 12 बजे से शुरू होगी।उपरोक्त संदर्भ तिथियों के साथ जनसंख्या जनगणना आयोजित करने के इरादे की अधिसूचना जनगणना अधिनियम 1948 की धारा 3 के प्रावधान के अनुसार 16.6.2025 को आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशित की जाएगी।