Homeदेशखालिस्तानी आतंकवादी निज्झर की हत्या से भारत और कनाडा के बीच उत्पन्न...

खालिस्तानी आतंकवादी निज्झर की हत्या से भारत और कनाडा के बीच उत्पन्न तनाव जारी

Published on

 

बीरेंद्र कुमार झा
भारत और कनाडा के बीच खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर राजनयिक विवाद पैदा हुआ था। यह विवाद अभी तक सुलझा नहीं है।इस बीच कनाडा में मौजूद भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने कहा है कि सिख अलगाववादी निज्जर की हत्या की कनाडा पुलिस की जांच को एक हाई लेवल कनाडाई अधिकारी के सार्वजनिक बयानों से नुकसान हुआ है।निज्जर की जून में ब्रिटिश कोलंबिया में हत्या कर दी गई थी।

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर कनाडा की नागरिकता ले चुका था। वह सर्रे में रहकर भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।जून में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर निज्जर की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद कनाडा ने सितंबर में निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया था।भारत ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया।ये आरोप कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के जरिए संसद में खड़े होकर लगाए गए थे।उनके इस बयान से ही राजनयिक गतिरोध की शुरूआत हुईं थी

‘हाई लेवल से आया भारत पर आरोप मंढने का निर्देश’

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय उच्चायुक्त ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा था कि मैं एक कदम आगे बढ़कर कहना चाहूंगा कि अब जांच पहले ही दागदार हो चुकी है।ऐसा लगता है कि हाई लेवल से किसी से यह कहने का निर्देश आया कि इसके पीछे (निज्जर की हत्या) भारत या भारतीय एजेंट हैं।हालांकि, उन्होंने सीधे तौर पर हाई लेवल अधिकारी का नाम नहीं लिया। ऐसे में अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि ये हाई लेवल अधिकारी कौन था.

कनाडा ने अब तक पेश नहीं किए सबूत

भारतीय राजनयिक संजय कुमार वर्मा ने कहा कि कनाडा या कनाडा के सहयोगियों के जरिए अभी तक भारत को निज्जर की हत्या में कोई ठोस सबूत नहीं दिखाया गया है, जिनके आधार पर ये कहा जा सके कि खालिस्तानी आतंकी की हत्या में भारतीय एजेंट शामिल थे। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बावजूद, भारत कनाडा संग व्यापारिक संबंधों को बढ़ाने और व्यापार समझौते पर बातचीत करने के लिए मेज पर लौटना चाहेगा।

जस्टिन ट्रूडो ने क्या आरोप लगाए थे?

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने 18 सितंबर को कहा, ‘कनाडाई सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार के एजेंटों और निज्जर की मौत के बीच संबंध को लेकर जांच कर रहे हैं।’ उन्होंने पहले तो यहां तक कह दिया कि निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट का हाथ था।उनके इस बयान के बाद भारत-कनाडा के बीच राजनयिक गतिरोध शुरू हो गया।भारत के निर्देश के बाद कनाडा ने नई दिल्ली से 41 कनाडाई राजनयिकों को अपने देश भी बुला लिया।

 

Latest articles

टूटा एजबेस्टन का घमंड, भारत ने पहली बार इंग्लैंड को हराया, दर्ज की सबसे बड़ी जीत

एजबेस्टन टेस्ट में टीम प्रबंधन ने जिस उम्मीद के साथ आकाश दीप को प्लेइंग...

धीरेंद्र शास्त्री के ‘भगवा-ए-हिंद’ वाले बयान पर भड़के उदित राज, ‘सुधार जाओ

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर कांग्रेस नेता उदित राज भड़क...

सीमांचल में ओवैसी का नया पैंतरा, सेकुलर नैरेटिव को चुनौती देने की रणनीति में जुटा NDA

एनडीए सीमांचल में सेकुलर नैरेटिव को चुनौती देने की रणनीति में जुटा हुआ है।...

20 साल बाद ठाकरे परिवार एक साथ,फडणवीस ने वो किया जो बालासाहेब नहीं कर पाए

महाराष्ट्र में हिंदी को लेकर जारी विवाद के बीच उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे...

More like this

टूटा एजबेस्टन का घमंड, भारत ने पहली बार इंग्लैंड को हराया, दर्ज की सबसे बड़ी जीत

एजबेस्टन टेस्ट में टीम प्रबंधन ने जिस उम्मीद के साथ आकाश दीप को प्लेइंग...

धीरेंद्र शास्त्री के ‘भगवा-ए-हिंद’ वाले बयान पर भड़के उदित राज, ‘सुधार जाओ

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर कांग्रेस नेता उदित राज भड़क...

सीमांचल में ओवैसी का नया पैंतरा, सेकुलर नैरेटिव को चुनौती देने की रणनीति में जुटा NDA

एनडीए सीमांचल में सेकुलर नैरेटिव को चुनौती देने की रणनीति में जुटा हुआ है।...