Homeदुनियालाहौर हाईकोर्ट से बुशरा बीवी को बड़ी राहत, 23 मई तक मिली...

लाहौर हाईकोर्ट से बुशरा बीवी को बड़ी राहत, 23 मई तक मिली जमानत

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को लाहौर हाईकोर्ट की ओर से बड़ी राहत मिली है। अल कादर ट्रस्ट में हाईकोर्ट ने बुशराg बीवी को जमानत दे दी है।बुशरा बीवी को 23 मई तक के लिए कोर्ट से प्रोटेक्टिव बेल मिली है। गौरतलब है कि अलकादिर ट्रस्ट केस में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी आरोपी हैं।इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबीआरोपी हैं। इस मामले में बीते दिनों इमरान खान को नाटकीय ढंग से इस्लामाबाद कोर्ट परिसर से ही गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि बाद में उनकी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट ने अवैध करार दिया और इस्लामाबाद हाईकोर्ट से उन्हें दो हफ्तों की जमानत भी मिल गई।

10 साल जेल में रखने की योजना

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर सेना पर बड़ा हमला बोला है। इमरान ने दावा किया है कि देश के शक्तिशाली सैन्य प्रतिष्ठान ने उन्हें राजद्रोह के आरोप में अगले 10 साल तक जेल में रखने की योजना बनाई है। इमरान खान ने अपने खून की आखिरी कतरे तक अपराधियों के गुट के खिलाफ लड़ाई लड़ने का संकल्प जताया है।

इमरान खान ने किया ट्वीट

आज सोमवार को पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) प्रमुख इमरान खान ने कहा कि अब तो लंदन की पूरी योजना सामने आ गई है। जब मैं जेल में था ,तब हुई हिंसा के बहाने उन्होंने न्यायधीश जूरी और जल्लाद की भूमिका अपना ली।अब बुशरा बेगम को जेल में डाल कर मुझे अपमानित करने और राजद्रोह कानून का इस्तेमाल करके अगले 10 साल तक मुझे जेल में रखने की योजना है।

इमरान खान पर 100 से ज्यादा मामले दर्ज

गौरतलब है कि इमरान खान एक सौ से अधिक मामलों में जमानत पर हैं।उन्होंने कहा लोग कोई प्रतिक्रिया नहीं करें यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार और सेना ने दो काम किए हैं पहला जानबूझकर न सिर्फ पीटीआई कार्यकर्ताओं को बल्कि आम नागरिकों को भी आतंकित किया गया और दूसरा मीडिया को पूरी तरह से नियंत्रित किया गया और दबाया गया।इमरान खान ने कहा कि उन्होंने लोगों के मन में जानबूझकर डर पैदा करने का प्रयास किया, ताकि कल जब वे मुझे गिरफ्तार करने आए तो लोग डर से बाहर नहीं निकले। वे कल फिर से इंटरनेट सेवा निलंबित कर देंगे और सोशल मीडिया पर पाबंदी लगा देंगे।

कोर्ट ने दिया था 15 मई को पेशी का निर्देश

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भ्रष्टाचार के एक मामले में इमरान खान की गिरफ्तारी हुई थी। हालांकि बाद में इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इमरान खान को जमानत दे दी। कोर्ट ने अधिकारियों को 9 मई के बाद दर्ज सभी मामले में उन्हें गिरफ्तार किए जाने से रोक दिया। साथ ही आगे की राहत के लिए इमरान खान को 15 मई को लाहौर उच्च न्यायालय का रुख करने को कहा। इसी को लेकर आज इमरान खान लहार कोर्ट में पेश हुए।

क्या है अल कादिर मामला

अल कादिर ट्रस्ट घोटाला 50 अरब रुपये से ज्यादा का है और इसका फायदा इमरान खान,इनकी पत्नी बुशरा बीबी और बुशरा की दोस्त फराह गोगी ने उठाया।यह एक यूनिवर्सिटी से जुड़ा मामला है। इमरान पर आरोप है कि उन्होंने बतौर प्रधानमंत्री इस यूनिवर्सिटी के लिए अरबों रुपये की जमीन गैरकानूनी तरीके से। हासिल की। इस मामले का खुलासा पाकिस्तान की सबसे अमीर शख्सियत मलिक रियाज ने किया था। इमरान ने यह जमीन मलिक रियाज से ही ली थी।

रियाज का आरोप था कि इमरान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी ने उन्हें गिरफ्तारी का डर दिखाकर अरबों रुपये की जमीन अपने नाम करा ली। बाद में रियाज और उनकी बेटी की बातचीत का एक ऑडियो लीक हुआ था। इसमें रियाज की बेटी कहती हैं कि बुशरा बीबी लगातार उनसे पांच कैरेट के हीरे की अंगूठी मांग रही हैं।

 

Latest articles

नीति आयोग की बैठक से ममता बनर्जी क्यों बाहर निकल गई ?

न्यूज़ डेस्कदिल्ली में चल रही नीति आयोग बैठक से बंगाल की सीएम ममता बनर्जी...

महाराष्ट्र चुनाव :कांग्रेस ने महा अघाड़ी के बीच सीट बंटवारे को लेकर दो समितियों का किया गठन

न्यूज़ डेस्क कांग्रेस ने इस साल अक्टूबर में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से...

तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच झड़प ,दो कैदी घायल

न्यूज़ डेस्क दिल्ली की तिहाड़ जेल नंबर 8 और 9 में कैदियों के बीच...

जेल में बंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल संभालेंगी ए‍क और मार्चा , पार्टी ने बनाया स्‍टर प्रचारक

अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार के लिए मिली जमानत के खत्म...

More like this

नीति आयोग की बैठक से ममता बनर्जी क्यों बाहर निकल गई ?

न्यूज़ डेस्कदिल्ली में चल रही नीति आयोग बैठक से बंगाल की सीएम ममता बनर्जी...

महाराष्ट्र चुनाव :कांग्रेस ने महा अघाड़ी के बीच सीट बंटवारे को लेकर दो समितियों का किया गठन

न्यूज़ डेस्क कांग्रेस ने इस साल अक्टूबर में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से...

तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच झड़प ,दो कैदी घायल

न्यूज़ डेस्क दिल्ली की तिहाड़ जेल नंबर 8 और 9 में कैदियों के बीच...