न्यूज डेस्क
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट पेश किया। वित्तमंत्री ने अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले अपने पूर्ण बजट में मध्यम वर्ग और नौकरीपेशा लोगों को हर मोर्चे पर राहत दी। इसके तहत नई कर व्यवस्था के तहत सात लाख रुपये तक की आय पर अब कोई कर नहीं लगेगा। सीतारमण ने बुधवार को संसद में इस सरकार का अंतिम पूर्ण बजट पेश करते हुए इसका प्रस्ताव किया।
वित्त मंत्री ने कहा कि इस बजट के जरिए हम आगे का बुनियाद को मजबूत करेंगे। इस बजट के लिए एक संपन्न भारत को बनाएंगे। युवा, महिला, किसान, ओबीसी, एससी और एसटी के लिए ये बजट काफी अहम होगा। बजट में सभी जरूरतमंद लोगों का ध्यान रखा गया है। 80 करोड़ लोगों को अनाज केंद्र सरकार दे रही है। प्रति व्यक्ति आय देश में बढ़कर 1.97 लाख रुपये हो गई है। यहां पढ़िए वित्त मंत्री का पूरा बजट भाषण—