Homeदेशमध्यप्रदेश में बीजेपी का मोहन यादव पर दाव ,बिहार में राजद को...

मध्यप्रदेश में बीजेपी का मोहन यादव पर दाव ,बिहार में राजद को परेशानी !

Published on

न्यूज़ डेस्क 
मध्यप्रदेश में जैसे ही बीजेपी ने मोहन यादव को मुख्यमंत्री के लिए मनोनीत किया ,बिहार का सियासी पारा चढ़ गया। रजड के भीतर हलचल हुई। बैठके चली और फिर बीजेपी पर राजद के नेता हमलावर हो गए। हालांकि बीजेपी के इस खेल पर अभी तक लालू यादव का कोई बयान नहीं नहीं आया है लेकिन राजद के लोग बीजेपी के खेल पर बयान देने से नहीं थक रहे हैं।              
राजद को लग रहा है कि बीजेपी ने यादव पर दाव लगाकर राजद को बिहार में घेरने की कोशिश की है और लालू यादव के समनान्तर मध्यप्रदेश में एक यादव नेता को सीएम के रूप में खड़ा किया है। की इसे लालू यादव के विकल्प में रूप में बीजेपी करती दिख रही है ? यह ऐसा सवाल है जिस पर अभी कुछ भी नहीं कह रहा है। जानकार भी मान रहे हैं कि लालू यादव का विकल्प अभी कोई दूसर यादव तो नहीं हुआ है लेकिन बीजेपी इस कोशिश में जरूर है कि रजड की राजनीति को किसी यादव के जरिए खंडित किया जाए।      
 बीजेपी के भीतर और भी क्या कुछ चल रहा है यह तो कोई नहीं जानता लेकिन बीजेपी को यह जरूर लग रहा है कि बिहार में लालू को कमजोर किये बिना लोकसभा चुनाव में बीजेपी की बढ़त मुश्किल है। यही वजह है कि बीजेपी लगातार ऐसे यादव चेहरा की खोज में है जो बिहार में लालू यादव का विकल्प बन सके। उधर लालू यादव की परेशानी भी अब बढ़ती जा रही है। राजद को जितनी परेशानी एमपी में कांग्रेस की हार से नहीं हुई है उससे जयदा परेशानी मोहन यादव की ताजपोशी को लेकर है। राजद के भीतर इस बात को लेकर चर्चा भी चल रही है। राजद परेशान भी है लेकिन खुलकर कुछ बोल नहीं रही है।                
पटना में राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जाति आधारित गणना और आरक्षण के दायरा बढ़ाने से भाजपा घबराहट में है। इसलिए मध्य प्रदेश में यादव समाज से मुख्यमंत्री बनाया है। लेकिन, इससे कोई फायदा नहीं है। जनता सबकुछ जानती है। राजद सुप्रीमो लालू यादव देश के सबसे बड़े ओबीसी के चेहरे हैं। लालू यादव ने देश की राजनीति को नया आयाम दिया है। गरीबों को उनका हक दिलाया है। इसलिए आजकल कुछ राजनीतिक दल को बिना मन से ही फैसला लेना पड़ रहा है। लालू यादव में हमारे दल के नेताओं का विश्वास है।
                वहीं बिहार सरकार के मंत्री और जदयू के वरीय नेता जमा खान ने भी भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 2024 और 2025 के चुनाव में जाति-धर्म का कोई भी कार्ड बिहार में नहीं चलने वाला है। भाजपा जितना भी कलाकारी कर लें, जनता सब जानती है। बिहार की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चाहती है। मोहन यादव से पहले नित्यानंद राय का प्रयोग बिहार में हुआ था, उससे क्या हो गया? मंत्री जमा खान ने दावा किया कि जाति कार्ड पर भाजपा को 10 वोट भी नहीं मिलेगा। महागठबंधन के पास ज्यादा दमदार नेता है। इस बार हमारे नेता के हाथों दिल्ली में तिरंगा लहराया जाएगा। भाजपा के लोग नीतीश कुमार से डर गए हैं इसलिए जाति और धर्म का कार्ड खेल रहे हैं।

Latest articles

12 सीटों पर महागठबंधन की आपसी फाइट,बिहार की ‘दोस्ताना जंग’ में नफा- नुकसान

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति न...

सीएम नीतीश ने बताया बिहार में कैसा है माहौल, बोले- याद कीजिये क्या स्थिति थी

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित...

आपके परिवार के लिए कितने लीटर वाला गीजर रहेगा परफेक्ट? दूर करें कन्फ्यूजन

इस महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंडक अब धीरे-धीरे बढ़ रही...

डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर होने पर तेजी से सड़ने लगती है किडनी

डायबिटीज़ और हाई ब्लड प्रेशर दोनों “साइलेंट डिज़ीज़” हैं, जो धीरे-धीरे शरीर को अंदर...

More like this

12 सीटों पर महागठबंधन की आपसी फाइट,बिहार की ‘दोस्ताना जंग’ में नफा- नुकसान

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति न...

सीएम नीतीश ने बताया बिहार में कैसा है माहौल, बोले- याद कीजिये क्या स्थिति थी

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित...

आपके परिवार के लिए कितने लीटर वाला गीजर रहेगा परफेक्ट? दूर करें कन्फ्यूजन

इस महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंडक अब धीरे-धीरे बढ़ रही...