न्यूज़ डेस्क
जिसकी आशंका की थी वही हुआ। शिक्षक भर्ती नियमावली के विरोध में सड़कों पर बीजेपी के उग्र प्रदर्शन और पुलिस के बीच टकराव में आज एक बीजेपी नेता की मौत हो गई। खबर के मुताबिक जिस बीजेपी नेता की मौत हुई है वह जहानाबाद का जिला अध्यक्ष थे। पुलिस लाठीचार्ज में कई और नेता घायल हुए हैं। लाठीचार्ज में बीजेपी सांसद जनार्दन सिग्रीवाल के सिर में भी काफी चोट आई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद बिहार की राजनीति गर्म हो गई है। आरोप -प्रत्यारोप के दौर जारी हैं।
बता दें कि आज सुबह से ही सरकार की नीतियों के विरोध में बीजेपी का प्रदर्शन हुआ। बड़ी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी भी प्रदर्शन में शामिल थे। भारी संख्या में लोग उन इलाकों में भी घुसने लगे जहाँ जाने पर रोक लगाईं गई थी। विधान सभा की तरफ जाते प्रदर्शन को रोकने की कोशिश की जा रही थी लेकिन भीड़ बढ़ती ही जा रही है। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज के बाद लोग भागने लगे।
जिस नेता की जान गई उनका नाम विजय सिंह बताया जा रहा है वो जहानाबाद के जिला महासचिव थे। इस घटना की जानकारी बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने ट्विट से दी। बता दें कि बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी समेत कई नेताओं को पटना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पटना के डाक बंगला चौराहे पर बीजेपी कार्यकर्ता और पुलिस के बीच खूब झड़प हुई।
कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, वाटर कैनन छोड़े और आंसू गैस के गोले दागे। पुलिस पर भी ईंट-पत्थर बरसाए गए। लाठीचार्ज के बाद अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में बीजेपी नेता सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। फिर उन्हें हिरासत में लेकर बस में भरकर जगह को खाली कराया गया। लाठीचार्ज के दौरान सांसद जनार्दन सिग्रीवाल के सिर में चोट आई है। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नई शिक्षक भर्ती नियमावली के विरोध में और सरकार बदलने के समय किये गए 10 लाख रोजगार देने के वादे पर बीजेपी ने पटना में विधानसभा मार्च निकाला। इसमें राज्यभर से हजारों की संख्या में नेता और कार्यकर्त्ता जुटे। बीजेपी के नेता शिक्षक भर्ती नियमावली में हुए बदलाव, रोजगार के अलावा अगुवानी पुल हादसा, भ्रष्टाचार और लगातार बिगड़ रही कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भी महागठबंधन सरकार को घेर रही है। दूसरी ओर, मॉनसून सत्र के दौरान हंगामे के बाद बीजेपी ने दोनों सदनों से वॉकआउट कर दिया है। भाजपा के नेता भ्रष्टाचार के जुड़े मुद्दे को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजश्वी यादव से इस्तीफे की मांग भी कर रहे थे।

