Homeदेशलद्दाख के दौरे पर गए राहुल गाँधी पर रविशंकर प्रसाद का समझ...

लद्दाख के दौरे पर गए राहुल गाँधी पर रविशंकर प्रसाद का समझ से परे वार !

Published on

- Advertisement -



न्यूज़ डेस्क

लद्दाख की यात्रा पर गए राहुल गाँधी पर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने हमला किया। हालांकि उन्होंने क्या कुछ कहा यह साफ़ नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि ‘राहुल गांधी लद्दाख गए हैं, खूब घूमे मोटर बाइक चलाएं लेकिन क्या फितरत है आपकी कि जहां जाएंगे वहां आप भारत को बदनाम ही करेंगे? ना आप होम वर्क करते हैं ,ना कुछ मालूम है। राहुल गांधी फाउंडेशन में कहां से पैसे आए थे, मैं बताना शुरू करूं क्या? चीन आप गए थे माता जी के साथ मैं बताना शुरू करूं क्या?’
इसके बाद रविशंकर प्रसाद आगे कुछ नहीं कह पाए। उन्होंने फिर कहा कि राहुल गाँधी आज लद्दाख गए हैं, लेकिन उनके नाना ने तिब्बत से आने पर दलाई लामा को भगाया था।
बता दें कि राहुल गांधी इस वक्त लद्दाख के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग कहते हैं कि चीन की सेना ने हमारी जमीन पर कब्जा किया है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि यहां कोई नहीं आया है।
फिर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज लद्दाख की बात कर रहे हैं, याद है कैसे तिब्बत से आने पर इनके नाना ने दलाई लामा को भगाया था। उन्होंने कहा कि यह राहुल गांधी के परिवार का अतीत है। उनकी सरकार की ऑफिशियल लाइन रही लद्दाख से अरुणाचल तक सड़क नहीं बनानी है क्योंकि चीन इरिटेट होगा। आज पीएम मोदी ने बड़े बड़े हाई-वे उस रास्ते पर बना दिए हैं ,रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लद्दाख के इंफ्रा, बिजली के लिए सरकार रोज काम कर रही है और आज देखिए 38 लाख लोगों ने कश्मीर के लाल चौक पर झंडा फहराया।
राहुल गाँधी पर रविशंकर प्रसाद का हमला समझ से परे ही रहा। रविशंकर प्रसाद राहुल के बयान पर हमला कर रहे थे। राहुल का बयान यही था कि लद्दाख के लोग कहते हैं कि चीन भारत के भीतर पहुँच हुआ है लेकिन हमारी सरकार नहीं मानती। राहुल का बयान बस इतना भर ही था। अब रविशंकर प्रसाद को यह बताना चाहिए था कि राहुल गाँधी का बयान गलत है। जिन लोगों का हवाला वे दे रहे हैं वह भी गलत है। चीन भारत के भीतर नहीं पहुंचा है इसका जवाब उन्हें देना चाहिए था। लेकिन उन्होंने कहा कि राहुल के नाना जी ने लद्दाख से दलाई लामा को भगा दिया था। इसके है कि राहुल और उनका परिवार चीन का फेवर करता है। चीनी फंड उन्हें मिलता है। कुछ इसी तरह की बात रविशंकर प्रसाद कहते रहे।
बीजेपी नेता यही कहते रहे कि प्रधानमंत्री मोदी ने लद्दाख में बहुत विकास के काम किये हैं। अगर इसे मान भी लिया जाए बीजेपी सरकार ने लद्दाख को बहुत कुछ दिया है ,खूब विकास किया है तो राहुल के सवालों का जवाब तो यह नहीं है। आखिर रविशंकर प्रसाद कहना क्या चाहते हैं ? अगर राहुल के बारे में चीन समर्थक होने का कोई बड़ा प्रमाण है तो उसे भी उन्हें देश के सामने रखना चाहिए था।

Latest articles

महिला आरक्षण बिल : राहुल गाँधी ने कहा देश को गुमराह करने की कोशिश ,सरकार यह कानून अभी से लागू करे 

न्यूज़ डेस्क कांग्रेस अभी पूरे फॉर्म में है। वह किसी भी बात को अब कहने...

लैंड फॉर जॉब केस : चार अक्टूबर को सीबीआई कोर्ट में हाजिर होंगे लालू -तेजस्वी !

अखिलेश अखिल वैसे तो राजद सुप्रीमो लालू यादव की परेशानी तो वर्षों से चल रही...

अनुसूचित जाति के आरक्षण के भीतर कोटे में होगा कोटा, सरकार कर सकती है विचार

बीरेंद्र कुमार झा मोदी सरकार कोटा के अंदर कोटा को लेकर विचार कर रही है।...

14 दिनों की रात के बाद चन्द्रमा पर सुबह ,सूरज की रौशनी पड़ते जाग उठेंगे लैंडर और रोवर !

अखिलेश अखिल इसरो के वैज्ञानिक आज चंद्रयान 3 के रोवर और लैंडर पर टकटकी लगाए...

More like this

महिला आरक्षण बिल : राहुल गाँधी ने कहा देश को गुमराह करने की कोशिश ,सरकार यह कानून अभी से लागू करे 

न्यूज़ डेस्क कांग्रेस अभी पूरे फॉर्म में है। वह किसी भी बात को अब कहने...

लैंड फॉर जॉब केस : चार अक्टूबर को सीबीआई कोर्ट में हाजिर होंगे लालू -तेजस्वी !

अखिलेश अखिल वैसे तो राजद सुप्रीमो लालू यादव की परेशानी तो वर्षों से चल रही...

अनुसूचित जाति के आरक्षण के भीतर कोटे में होगा कोटा, सरकार कर सकती है विचार

बीरेंद्र कुमार झा मोदी सरकार कोटा के अंदर कोटा को लेकर विचार कर रही है।...