18 वीं लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अयोध्या में मिले चुनावी हार को विपक्षी राजनीतिक दल एक बड़ा मुद्दा बना रहा था ताकि बीजेपी आगे से हिंदू धर्म वाला कार्ड न खेले,लेकिन ओडिशा में जीत हासिल कर सत्ता संभालते ही बीजेपी ने वहां अभी तुरत चुनाव की संभावना के नहीं रहने के बावजूद जगन्नाथ मंदिर के चारो द्वार को खोलकर यह बता दिया कि हिंदू धर्म और उसके मंदिरों का मुद्दा उसके लिए सिर्फ चुनावी मुद्दा भर ही नहीं है।उसके लिए यह चुनावी मुद्दा भी है और धार्मिक तथा सांस्कृतिक मुद्दा भी।
सीएम मोहन चरण मांझी ने पहले ही कैबिनेट में लिया जगन्नाथ मंदिर से जुड़ा फैसला
ओडिशा में इस बार सरकार बदल गई है।नवीन पटनायक के नेतृत्ववाली बीजेडी सरकार की जगह अब वहां मोहन चरण मांझी के नेतृत्व वाली बीजेपी की सरकार बनी है। बीजेपी की इस सरकार ने अपनी पहली ही कैबिनेट बैठक में पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने मंदिर के सभी चार द्वारों को फिर से खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी और इसके बाद गुरुवार को प्रशासन की मौजूदगी में इसका पालन किया गया। इस अवसर पर खुद प्रदेश के नए सीएम मोहन चरण माझी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मीटिंग में जगन्नाथ मंदिर के 4 द्वारों को खोलने के लिए हमने प्रस्ताव रखा था और वो प्रस्ताव पारित हुआ और 13 जुलाई को भक्तों की सुविधा के लिए चारों द्वार खोल दिए गए।
कोरोना काल में बंद किए गए थे दरवाजे
जगन्नाथ पुरी मंदिर की बात करें तो यहां कुल चार दरवाजे हैं। इनका नाम सिंह द्वार, अश्व द्वार, व्याघ्र द्वार और हस्ति द्वार है।कोरोना काल के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की ओर से सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए सभी द्वार बंद कर दिए गए थे। जब कोरोना महामारी का प्रभाव कम होने लगा तो केवल सिंह द्वार को ही खोलने का फैसला किया गया था।इसकी वzजह से एक द्वार से ही भक्तों की एंट्री भी होती थी और एक्जिट भी। एक ही द्वार खुलने की वजह से श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए काफी इंतजार करना पड़ता था।
बीजेपी ने इसे अपने चुनावी मुद्दे में किया था शामिल
पिछले दिनों ओडिशा में विधानसभा चुनाव हुए। चुनाव के दौरान पार्टियों ने कई तरह के वादे जनता से किए थे।बीजेपी ने चुनावों के दौरान वादा किया था कि उनकी सरकार बनते ही मंदिर के सभी दरवाजों को खोलने का काम किया जाएगा। वहीं चुनाव में जीत के बाद बीजेपी सरकार ने अपना वादा पूरा किया और 5 सालों से बंद जगन्नाथ पुरी के 3 अन्य द्वारों को खोलने का काम 13 जून की सुबह किया गया।ओडिशा की बीजेपी सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में 12वीं शताब्दी के इस मंदिर की तत्काल आवश्यकता के लिए एक निधि स्थापित करने का भी फैसला लिया।
जगन्नाथ मंदिर का दरवाजा खोलने को लेकर सीएम मोहन चरण माझी बोले
जगन्नाथ पुरी मंदिर के द्वार खुलने के वक्त सीएम मोहन चरण माझी के साथ बीजेपी सांसद संबित पात्रा के अलावा अन्य नेता मौजूद थे। सीएम मोहन चरण माझी ने इस दौरान कहा कि कैबिनेट की बैठक में जगन्नाथ मंदिर के सभी चार द्वार खोलने का प्रस्ताव रखा था, जो पारित हो गया और गुरुवार सुबह 6:30 बजे मैं अपने विधायकों और पुरी के सांसद (संबित पात्रा) के साथ ‘मंगला आरती’ में शामिल हुआ। उन्होंने आगे कहा कि जगन्नाथ मंदिर और अन्य कार्यों के विकास के लिए, हमने कैबिनेट में एक फंड का प्रस्ताव रखा है। जब हम अगला राज्य बजट पेश करेंगे, तो मंदिर प्रबंधन के लिए 500 करोड़ रुपये का एक कोष आवंटित करने का काम किया जाएगा
कैबिनेट मंत्री सुरेश पुजारी ने क्या कहा
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, ओडिशा के दोनों उपमुख्यमंत्री, मंत्री, कई बीजेपी सांसद और पार्टी नेता मंदिर पहुंचे और भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना की।इन्होंने मंदिर परिसर की परिक्रमा भी की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि सरकार स्थिति पर बारीकी से नजर रखेगी और जरूरत पड़ी तो मंदिर में श्रद्धालुओं के आवागमन को सुचारू बनाने के लिए और भी जरूरी कदम उठाएगी। वहीं कैबिनेट मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा कि यह जानने के लिए विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है कि कोरोना महामारी के बाद मंदिर के तीन द्वार फिर से क्यों नहीं खोले गए थे? हमने भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए और उनसे मानव जाति की रक्षा करने और अगले पांच वर्षों तक ओडिशा के लोगों की सेवा करने की शक्ति देने का आशीर्वाद मांगा है।