- बीरेंद्र कुमार झा
लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में ईडी की सुनवाई से लालू यादव और उनके पूरे परिवार की मुश्किल दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही है। इसके साथ ही इस मामले को लेकर बिहार में सियासत भी तेज होती जा रही है। एक तरफ महागठबंधन के घटक दल लालू एंड फैमिली का शुभचिंतक दिखने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों पर सवाल उठा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी बीजेपी पार्टी सीबीआई और ईडी की कार्यवाही को लालू यादव की करने का ही फल बता रही है। इस बीच बीजेपी के हाथ ललन सिंह का बयान वाला एक हथियार मिल गया जिससे यह जेडीयू पर हमलावर हो गई है। बीजेपी ने जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बयान पर जोरदार पलटवार किया है।
बीजेपी ने ललन सिंह को दिखाया आईना
बीजेपी के प्रवक्ता निखिलानंद ने ललन सिंह को आईना दिखाते हुए कहा है कि मार्च 2009 में आईआरसीटीसी घोटाले का खुलासा करने और सबूत जुटाने वाले ललन सिंह को शर्म आनी चाहिए। 2009 से 2014 तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और इसी बीच आईआरसीटीसी घोटाला मामले में काफी तेज गति से प्रगति हुई ।लालू यादव को फंसाने वाले ही आज उनके शुभचिंतक बन रहे हैं। निखिलानंद ने इसकी वजह बताई उन्होंने कहा कि बीजेपी के खिलाफ बोलकर ही इनकी राजनीति चलती है।
ललन सिंह का बीजेपी पर हमला
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने लालू एंड फैमिली के खिलाफ ईडी और सीबीआई की कार्यवाही को लेकर बीजेपी पर हमला बोला था। ललन सिंह ने कहा था कि नौकरी के बदले जमीन मामले में सीबीआई दो बार जांच कर कोई साक्ष्य नहीं जुटा पाए। अचानक 9 अगस्त 2022 को उसमें दिव्य शक्ति आ गई और सीबीआई को सबूत मिलने लगे। माननीय लालू प्रसाद जी और उनके परिजनों के यहां भारी छापेमारी की गई। रमन सिंह ने लिखा- खोदा पहाड़ निकली चुहिया।
2024 में देश होगा बीजेपी मुक्त
बीजेपी पर तंज कसते हुए ललन सिंह ने कहा कि अगर सबूत नहीं मिलता है तो पालतू तोते साक्ष्य जुटाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। गाय का सींग भैंस और भैंस का सींग गाय में जोड़ रहे हैं। एक अखबार का हवाला देते हुए ललन सिंह ने कहा कि एके इंफोसिस्टम के कारण छापा डाला गया है। लेकिन उसका नौकरी से कोई लेना देना नहीं है। पर पालतू तोते अपने मालिक का निर्देश पाकर कुछ भी कर सकते हैं। इससे अघोषित आपातकाल की स्थिति बन गई है। गर्भवती महिला और छोटे-छोटे बच्चों के साथ इस तरह निर्मम व्यवहार देश में पहली बार हुआ है।देश इसको याद रखेगा। बीजेपी चाहे जितना दमन कर ले, लेकिन 2024 में देश बीजेपी मुक्त होकर रहेगा।
लालू यादव को बीजेपी से सावधान रहने की नसीहत
ललन सिंह के बयान के जवाब में बीजेपी प्रवक्ता निखिलानंद ने एक दूसरे ट्वीट में कहा है कि चारा घोटाला और आईआरसीटीसी घोटाला का खुलासा करने और सबूत जुटाने वाले लोग पूरी तरह से आरजेडी को बर्बाद करने की साजिश रच रहे हैं। बीजेपी नेता ने लालू प्रसाद को नसीहत देते हुए कहा कि लालू जी आपकी जिंदगी तबाह करने वाला महा खुराफाती आपकी गोदी में बैठकर ताबड़तोड़ तेल मालिश कर रहा है। ऐसे लोग आपके शुभचिंतक बने हैं ,तो आश्चर्य होता है।लालू जी आप इनसे सतर्क हो जाइए।