विकास कुमार
बीजेपी और आरएसएस से जुड़े लोग पूरी दुनिया को हिंदू धर्म का पाठ पढ़ाते नहीं थकते हैं,लेकिन बीजेपी के नेता ही भगवान का अपमान करने में सबसे आगे रहते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सतीश शर्मा की करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सतीश शर्मा के शिवलिंग के पास हाथ धोने का वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया है। वीडियो को लेकर विरोधी दल के नेताओं ने बीजेपी के मंत्री सतीश शर्मा पर हमला शुरू कर दिया है।दरअसल मंत्री सतीश शर्मा बाराबंकी के रामपुर स्थित पौराणिक लोधेश्वर महादेव मंदिर पूजा करने पहुंचे। इस दौरान सतीश शर्मा ने सारी मर्यादा को तार तार कर दिया। सतीश शर्मा शिवलिंग के पास हाथ धोते दिखाई दे रहे हैं,उनके साथ पास में ही जिले के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद भी हैं जो हाथ जोड़े दिख रहे हैं। सतीश शर्मा पुजारी से कुछ इशारा करते हैं,इसके बाद पुजारी लोटे में उन्हें पानी देते हैं और सतीश शर्मा शिवलिंग के पास ही हाथ धोते दिखते हैं।
वहीं इस घटना पर समाजवादी पार्टी के नेता सुनील सिंह यादव ने सतीश शर्मा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर ये किसी और जाति के नेता ने किया होता तो अब तक पाखंडी बीजेपी वाले उसे पार्टी से बाहर निकाल चुके होते। सुनील सिंह ने लोधेश्वर शिवलिंग पर हाथ धोने वाला सतीश शर्मा को अधर्मी करार दिया है।
वहीं कांग्रेस ने कहा कि धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों को इतनी भी सामान्य बुद्धि नहीं की शिवलिंग के पास हाथ नहीं धोए जाते हैं। वाकई में सतीश शर्मा ने सनातन धर्म का अपमान किया है,लेकिन बीजेपी और आरएसएस ने इस कांड पर चुप्पी साध रखी है।