बीजेपी ने सोहराय पर्व के बहाने झारखंड मुक्ति मोर्चा के गढ़ में सेंधमारी की कवायद शुरू कर दी है। साहिबगंज कॉलेज परिसर में सोहराय मिलन समारोह में शिरकत करने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पहुंचे तो उनके साथ मंच पर बोरियों से जेएमएम विधायक लोबिन हेमब्रोम भी मंच पर मौजुद रहे।मंच से दिए गए भाषण में लोबिन हेंब्रम कुछ अलग ही रंग में दिखे।उन्होंने कड़े तेवर के साथ हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री वाली अपनी ही सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इनकी सरकार मेंआदिवासियों पर अत्याचार हो रहा है ,उनका शोषण हो रहा है। हमअभी भी नहीं चेते तो भविष्य में आदिवासियों का हाल और बुरा होने वाला है।
राजमहल सीट जीतने की है चुनौती
लोकसभा चुनाव करीब है।भारतीय जनता पार्टी की कमान इस समय बाबूलाल मरांडी के हाथ में है। राजमहल लोकसभा क्षेत्र में किला फतह करने की बीजेपी को चुनौती भी है, क्योंकि यहां लंबे समय से झामुमो और कांग्रेस का ही कब्जा रहता चला आ रहा है। ऐसे में अब बीजेपी इस क्षेत्र में किसी दमदार उम्मीदवार की तलाश में है, खासकर इसके लिए यह जेएमएम के नेताओं पर भी नजर बनाए हुए हैं। यही कारण है की साहिबगंज महाविद्यालय परिसर में आयोजित होने वाले सोहराय पर्व जैसे बड़े कार्यक्रम में अब बीजेपी के बड़े नेता भी शिरकत करने लगे हैं,जहां पहले सिर्फ जेएमएम के नेता का ही आगमन होता था। इस वर्ष जेएमएम के लोबिन हेमब्रॉम के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को आमंत्रित किया गया तो उन्होंने इस सर्वे स्वीकार कर लिया, ताकि इसी बहाने इस क्षेत्र में जीत की संभावना भी तलाशी जाए।