Homeदेश2024 के चुनावी जीत के लिए बीजेपी ने तय की रणनीति,राम मंदिर...

2024 के चुनावी जीत के लिए बीजेपी ने तय की रणनीति,राम मंदिर बन सकता है बड़ा मुद्दा

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

पांच राज्यों में हुए हालिया विधानसभा चुनाव में से तीन राज्यों में बंपर और दो राज्यों में पिछले चुनाव की तुलना में बेहतर प्रदर्शन के बाद बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में पूरी तरह से जुट गई है। यों तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान ,मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधान सभा चुनाव जीतने के बाद ही केंद्र में बीजेपी सरकार की हैट्रिक की घोषणा कर दी थी, लेकिन अब पार्टी ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ मंथन बैठक आयोजित कर 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत के लिए खास रणनीति भी तय कर ली है। राष्ट्रीय कार्यकरियों की इस मंथन बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी बीजेपी के इस चुनावी रणनीति को तैयार करने में बड़ी भूमिका निभाई। अबकी बार 400 पार का नारा तो बीजेपी पहले से ही लगा रही है। पार्टी ने केंद्र में नरेंद्र मोदी को तीसरा कार्यकाल दिलाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं और प्रमुख नेताओं को पहले से 10% वोट बढ़ाने की दिशा में काम करने का निर्देश दिया है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी के इस निर्देश का पालन करने और नरेंद्र मोदी को फिर से प्रचंड बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया है। शनिवार को दो दिवसीय मंथन बैठक के समापन के दिन बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों और प्रदेश अध्यक्षों को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा की पार्टी का प्रदर्शन ऐसा शानदार हो कि विपक्ष चौंक जाए।उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर काम ऐसा हो कि विपक्ष को चुनौती देने से पहले कई बार सोचना पड़ जाय।

अमित शाह ने क्या कहा

अपने संबोधन में बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रदर्शन का जिक्र करते हुए वहां 50 % वोट हासिल करने के लक्ष्य के लिए राज्य संगठन की जमकर तारीफ की। अमित शाह ने बैठक में अपने संबोधन के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमें अपने विचारधारा व बीजेपी सरकारों के ऐतिहासिक कार्यों को लेकर देश के हर घर में पहुंचना है।यही नहीं लोकसभा चुनाव 2024 में अभूतपूर्व बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी जी को फिर से केंद्र के सत्ताशीर्ष पर बैठाना है।

पीएम मोदी का आह्वान

मंथन बैठक में भाग लेते हुए बैठक के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में 2019 के चुनाव की तुलना में बीजेपी की वोट परिषद में 10% की वृद्धि करने का आह्वान किया।गौरतलब है कि 2019 के चुनाव में बीजेपी को कुल मतों का 37.4% प्राप्त हुआ था और इसने 303 सीटों पर जीत प्राप्त की थी।

राम मंदिर को भी बढ़ाया जाएगा प्रमुख मुद्दा

बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के अभियान के केंद्र में इस बार राम मंदिर एक बड़े मुद्दे के रूप में रह सकता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व विश्व हिंदू परिषद के अभियान के साथ जुड़कर पार्टी इस मुद्दे को न केवल देश भर में ले जाएगी, बल्कि इसके जरिए नए मतदाताओं को भी जोड़ने का प्रयास करेगी।इस दौरान वह विपक्ष को बेनकाब करने का भी प्रयास करेगी।मिशन 2024 के लिए 1 जनवरी से ही बीजेपी का बहुस्तरीय अभियान शुरू हो जाएगा, जिसमें उसके सभी प्रमुख नेता जुड़ेंगे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिनों तक चली मंथन बैठक के दौरान राम मंदिर पर एक अलग से सत्र हुआ। इस सत्र में राम मंदिर को लेकर पार्टी ने जो प्रयास किए हैं, उसकी जानकारी दी गई।साथ ही इस समय सरकार क्या-क्या काम कर रही है उसकी जानकारी भी कार्यकर्ताओं को दी गई है।

 

Latest articles

ED Raid: झारखंड में मतदान से एक दिन पहले ED की बड़ी छापेमारी, रांची से दिल्ली तक हड़कंप

न्यूज डेस्क झारखंड में मतदान से एक दिन पहले मंगलवार को ईडी ने ताबड़तोड़ छापामारी...

ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा की जगह लेगा ये खिलाड़ी, भारतीय टीम के कोच गंभीर ने कर दिया खुलासा…

न्यूज डेस्क टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होने से पहले गौतम गंभीर...

धर्म , राजनीति और राजनीतिक दल

भारतीय संविधान की प्रस्तावना में पंथनिरपेक्ष शब्द का उल्लेख आता है। बेशक इसका आशय...

More like this

ED Raid: झारखंड में मतदान से एक दिन पहले ED की बड़ी छापेमारी, रांची से दिल्ली तक हड़कंप

न्यूज डेस्क झारखंड में मतदान से एक दिन पहले मंगलवार को ईडी ने ताबड़तोड़ छापामारी...

ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा की जगह लेगा ये खिलाड़ी, भारतीय टीम के कोच गंभीर ने कर दिया खुलासा…

न्यूज डेस्क टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होने से पहले गौतम गंभीर...