न्यूज़ डेस्क
बीजेपी को कांग्रेस को घेरने के लिए कई मुद्दे हाथ लग गए हैं। एक तरफ कोलकाता में डॉक्टर रेप मर्डर केस को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरना शुरू किया है तो अब बीजेपी को हमला करने के लिए कर्नाटक का मुदा मामला यानी मैसूर अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी में हुए जमीन घोटाले का केस भी हाथ लग गया है। इस मामले में कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के ऊपर केस चलाने की अनुमति राज्यपाल ने दे दी है। भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और गांधी परिवार से सवाल भी पूछे हैं।
बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि गांधी परिवार के पदचिन्हों पर चलते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण यानि मुदा में चार हजार करोड़ रुपए का घोटाला किया है। इससे पहले गांधी परिवार ने भी नेशनल हेराल्ड मामले में इसी तरह से घोटाला किया था, जो पांच हजार करोड़ रुपए का था, जिस मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों जमानत पर हैं।
पात्रा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर मुकदमा चलाने की अनुमति देने के लिए राज्यपाल को धन्यवाद कहते हुए कहा कि पहले इस तरह की अनुमति मांगने की फाइल पर गवर्नर बैठ जाया करते थे, मनमोहन सिंह के कार्यकाल में राजनीतिक कारणों से इस तरह के मामलों में मुकदमा चलाने की अनुमति नहीं दी जाती थी।
लेकिन, कर्नाटक में मुदा भूमि घोटाले के मामले में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ राज्यपाल ने मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। इसके लिए राज्यपाल धन्यवाद के पात्र हैं। मोदी सरकार में किसी भी भ्रष्टाचारी को छोड़ा नहीं जाता है। इसके पीछे की पटकथा क्या है, सभी को पता है। राज्यपाल के इस फैसले से साफ हो गया है कि सिद्धारमैया और उनके परिवार ने लैंड अलॉटमेंट में घोटाला किया है।
उन्होंने कहा कि 2004 में सिद्धारमैया की पत्नी पार्वती के भाई ने लगभग 3.61 एकड़ जमीन केसरी नामक गांव में खरीदी थी। 2005 में पार्वती इसकी मालकिन बनी थीं। बाद में मालूम हुआ कि ये लैंड ट्रांसफर डील हो ही नहीं सकता था, क्योंकि ये दलित की भूमि थी।
बाद में पता लगा कि मुदा द्वारा सिद्धारमैया की पत्नी पार्वती को इसके बदले 14 प्लॉट दिए जा चुके हैं। पात्रा ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेंगलुरु पहुंचने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे पूछना चाहते हैं कि वे घोटालेबाजों को बचाने के लिए तो बेंगलुरु चले गए, लेकिन क्या वे कोलकाता भी जाएंगे?
उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा था कि ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’, तो, क्या राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कोलकाता जाएंगे?
कर्नाटक के घोटाले और पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या के मामले को लेकर निशाना साधते हुए पात्रा ने कहा कि हाल ही में कांग्रेस और टीएमसी के सांसदों ने संविधान की प्रति लेकर संसद सदस्यता की शपथ ली थी। लेकिन, किस प्रकार से इंडी गठबंधन के नेताओं और उनकी राज्य सरकारों द्वारा संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है, यह पश्चिम बंगाल और कर्नाटक दोनों जगह देख रहे हैं।