Homeदेशउत्तर प्रदेश की हारी सीटों को मथने में जुटी बीजेपी

उत्तर प्रदेश की हारी सीटों को मथने में जुटी बीजेपी

Published on

  • बीरेंद्र कुमार झा

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी यूपी पर पूरा फोकस कर रही है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तर प्रदेश की हारी लोकसभा सीटों को जीतने के लिए संभावनाओं की तलाश में लगे हुए हैं। गाजीपुर के बाद अब सहारनपुर और अमरोहा की बारी है। जेपी नड्डा का 27 फरवरी को यूपी दौरा प्रस्तावित है। पार्टी इसलिए आज से उत्तर प्रदेश की तैयारी में जुटी हुई है। इस यात्रा के दौरान जेपी नड्डा दोनों लोकसभा क्षेत्रों में मंदिर और दर्शन बूथों की बैठकों के अलावा रेलिया भी करेंगे।

बीएसपी के पास है दोनों सीटें

27 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने प्रस्तावित उत्तर प्रदेश दौरे में सहारनपुर और अमरोहा जाएंगे।2024 में बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा अभी से ही यहां बीजेपी के पक्ष में हवा गर्म करने के उद्देश्य से इस क्षेत्र में मंदिर दर्शन और रैलियों के अलावा विभिन्न बूथों की तैयारियों को लेकर बैठक भी करेंगे। इन दोनों ही लोकसभा सीटों पर वर्ष 2019 में बीएसपी के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज हासिल की थी। सहारनपुर से बीएसपी के हाजी फजलुर रहमान और अमरोहा से बीएसपी उम्मीदवार कुंवर दानिश अली सांसद है।

उत्तर प्रदेश के 14 लोकसभा सीटों पर बीजेपी के बड़े नेताओं की है नजर

मिशन 2024 को लेकर बीजेपी की चुनावी तैयारियों का केंद्र बिंदु उत्तर प्रदेश है। बीजेपी यहां खासकर उन लोकसभा सीटों पर विशेष नजर रख रही है ,जहां 2019 के लोक सभा चुनाव में भगवा ध्वज नहीं लहराया जा सजा था। पहले यहां ऐसे लोकसभा की संख्या 16 थी लेकिन आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी के जीत हासिल करने के बाद अब उत्तर प्रदेश में इस प्रकार की 14 लोकसभा सीटें हैं बची हुई है।

2024 के लोकसभा में यूपी का दारोमदार सिर्फ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर ही नहीं रहेगा, बल्कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह जी यहां अपने महत्वपूर्ण जिम्मेवारी निभाएंगे। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा अपनी अवधि विस्तार के बाद उत्तर प्रदेश में अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज कराते रहते हैं। उत्तर प्रदेश में बीते दिनों योगी सरकार द्वारा आयोजित वैश्विक निवेश सम्मेलन में शिरकत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद को प्रधानमंत्री से ज्यादा यूपी के सांसद के रूप में पेश कर उत्तर प्रदेश की सियासी महत्व को रेखांकित किया था। इसके अलावा बीजेपी ने इन हारी हुई 14 सीटों पर चार केंद्रीय मंत्रियों नरेंद्र सिंह तोमर, अश्वनी वैष्णव, जितेंद्र सिंह और अन्नपूर्णा देवी को भी लगा दिया है ताकि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर जीत हासिल किया जा सके।

Latest articles

USA से आया था फोन- पाक करने वाला है बड़ा हमला और फिर…’ एस जयशंकर का खुलासा

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले...

विधान सभा चुनाव 2025 से पूर्व नीतीश कैबिनेट में बड़ा फैसला

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है।राजनीतिक नेताओं के साथ-साथ चुनाव आयोग...

लांच हुई राष्ट्रीय खेल नीति 2025, Olympic 2036 पर नजर, 5 स्तंभ पर रहेगा पूरा फोकस

एक सुसंगठित दृष्टि और भावी रणनीति के साथ, अग्रणी राष्ट्र बनाने की दिशा में...

मोबाइल नंबर को हथियार बनाकर ऑनलाइन धोखाधड़ी पर लगाएगी लगाम! ये है सरकार का प्लान

साइबर फ्रॉड के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में दूरसंचार विभाग (...

More like this

USA से आया था फोन- पाक करने वाला है बड़ा हमला और फिर…’ एस जयशंकर का खुलासा

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले...

विधान सभा चुनाव 2025 से पूर्व नीतीश कैबिनेट में बड़ा फैसला

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है।राजनीतिक नेताओं के साथ-साथ चुनाव आयोग...

लांच हुई राष्ट्रीय खेल नीति 2025, Olympic 2036 पर नजर, 5 स्तंभ पर रहेगा पूरा फोकस

एक सुसंगठित दृष्टि और भावी रणनीति के साथ, अग्रणी राष्ट्र बनाने की दिशा में...