विकास कुमार
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन में अभी बैठकों का दौर चल रहा है,लेकिन सीटों की शेयरिंग पर भी सभी पार्टियां अपने अपने हिसाब से दावे कर रही हैं। इस बार कांग्रेस ने बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर दावा किया है। इससे पहले माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने भी सीटों के शेयरिंग को लेकर बयान दिया था। वहीं बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कम से कम 9 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी चल रही है। उनका कहना था कि जितनी सीटों पर कांग्रेस ने पिछला चुनाव लड़ा था कम से कम उतनी सीटें तो चाहिए हीं।
वहीं अखिलेश सिंह ने कहा कि भारत और इंडिया में कोई फर्क ही नहीं है लेकिन बीजेपी विपक्षी इंडिया गठबंधन से घबरा कर तरह तरह के हथकंडे अपना रही है। अखिलेश सिंह ने दावा किया कि 2024 में इंडिया गठबंधन को बहुमत मिलेगा।
बिहार में चालीस सीटों का बंटवारा नीतीश कुमार और लालू यादव ही करेंगे। अब ये देखना अहम होगा कि 2024 में वे कांग्रेस को कितनी सीट देंगे। हालांकि कांग्रेस के नेता नौ सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं लेकिन गठबंधन में शायद ही इतनी सीटें कांग्रेस को मिल पाए।