विकास कुमार
बिहार में अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि वे रोजाना नई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। राज्य के अलग- अलग जिलों से हत्या, लूट की खबरें सुर्खियां बन रही है। जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने बताया कि बिहार में आठ महीने में 18 मुखिया और सात सरपंचों की हत्या हुई है। प्रशांत किशोर का कहना है कि जब से महागठबंधन की सरकार बनी है तो लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ता ही जा रहा है। पीके ने कहा कि महागठबंधन की सरकार को लेकर लोगों के मन में जो डर था वह चरितार्थ हुआ है।
वहीं जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि आपराधिक घटनाओं की 17 मानकों पर हम समीक्षा करते हैं और सरकार कानून के राज के तहत अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करती है। नीरज कुमार ने विपक्षी दलों पर डर का वातावरण बनाने का आरोप लगाया है।
वहीं आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भी विपक्षी दलों पर हमला बोला है। तिवारी ने कहा कि जब-जब बीजेपी सत्ता से बाहर होती हैं तब तब वह लॉ एंड आर्डर पर सवाल खड़ा करती है। तिवारी ने कहा कि नीतीश-तेजस्वी के सरकार में कानून का राज किसी भी कीमत पर स्थापित होगा और अपराधियों को पताल से खोज कर भी उनको सजा दी जाएगी।
नीतीश कुमार की सबसे बड़ी यूएसपी ही लॉ एंड ऑर्डर रही है लेकिन हाल के दिनों में बिहार में अपराधी बेलगाम हुए हैं इसलिए नीतीश सरकार को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और किसी भी सूरत में लॉ एंड ऑर्डर बहाल करना चाहिए।