Homeदेशबिहार: 'प्रणाम सर! नहर में पानी नहीं आ रहा सर, आप पीएम...

बिहार: ‘प्रणाम सर! नहर में पानी नहीं आ रहा सर, आप पीएम बनिएगा.. हम किसान भूखे मर जाएंगे’

Published on

- Advertisement -

बीरेंद्र कुमार
प्रणाम सर, नहर में पानी नहीं आ रहा है सर। नहर में पानी 10 साल से नहीं आ रहा है, सर। यहां पर विकास कुछ नहीं हुआ है, नहर में पानी नहीं आ रहा है। हमलोग सब किसान मर रहे हैं। आप बिहार के मुख्यमंत्री हैं, सर। यहां पानी एक बूंद नहीं आ रहा सर। भूखे मर जाएंगे सर। आप बचाइए सर।’ जब नीतीश कुमार को रास्ते में एक किसान ने रोककर अपनी बात बताना शुरू किया तो एक सुर में बोलता चला गया। दोनों हाथ जोड़कर उसने मुख्यमंत्री को अपनी बात बताई।

किसान ने रोका ‘सरकार’ के कदम

अपने समाधान यात्रा के सिलसिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भोजपुर जिले में तीन प्रखंडों का दौरा था। इस दौरान संदेश प्रखंड में सीएम नीतीश का कार्यक्रम रखा गया था। उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। सीएम नीतीश कुमार लाव-लश्कर के साथ पैदल जा रहे थे। दोनों किनारों पर लोगों की भीड़ थी। नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे। लेकिन एक किसान ने ठान लिया था कि वह नीतीश कुमार की चापलूसी में नारा लगाने की जगह अपने इलाके की परेशानी सीएम नीतीश कुमार तक पहुंचा कर ही दम लेगा। फिर जैसे ही सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव उसके सामने से गुजर रहे थे तो उसने एक सुर में बोलना शुरू कर दिया।

प्रणाम सर, नहर में पानी नहीं आ रहा’ सर…..
प्रणाम से अपनी बात शुरू करने वाले किसान ने पूरी सरकार की पोल खोल दी। उसने कहा कि ‘प्रणाम सर, नहर में पानी नहीं आ रहा है सर। नहर में पानी 10 साल से नहीं आ रहा है। यहां पर विकास कुछ नहीं हो रहा है। नहर में पानी नहीं आने से हम किसान मर रहे हैं। आप बिहार के मुख्यमंत्री हैं सर। यहां पानी एक बूंद नहीं आ रहा सर। भूखे मर जाएंगे सर। आप बचाइए सर। हम किसान कृषि के लिए इस नगर पर ही आश्रित हैं, सर।’ किसान लगातार बोलता चला जा रहा था। इस दौरान नीतीश कुमार का हाव-भाव पूरी तरह बदल गया। वो जानने की कोशिश कर रहे थे कि आखिर किसान को परेशानी क्या है?

आप पीएम बननेवाले हैं सर’

संदेश प्रखंड के इस किसान को यह मालूम था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 में प्रधानमंत्री के रेस में हैं। इसलिए इस दौरान उसने कहा कि ‘आप पीएम बननेवाले हैं ,सर। आप पीएम बनिएगा सर।’ अधिकारियों और सीएम को संदेश प्रखंड के इस किसान की बात समझने में कुछ वक्त लगा। फिर नीतीश कुमार ने अधिकारियों के ओर इशारा किया तो किसान ने इत्मीनान से कहा कि ‘सर नहर में पानी नहीं आ रहा।’ अफसरों ने पूछा कि कहां का मामला है? तो किसान ने कहा कि ‘यहां पर हमारे नहर में सर, हमारे प्रखंड संदेश में पानी नहीं आ रहा है सर।’ इसके बाद नीतीश कुमार को कुछ अफसरों ने पूरा मामला समझाया। जब संदेश प्रखंड का यह किसान सीएम को बीच रास्ते में रोककर अपनी बात कह रहा था तो ,उस वक्त नीतीश कुमार के साथ बिहार के सभी बड़े अफसर मौजूद थे,जो सरकार की योजना बनाने और उन योजानाओं को जमीन पर उतारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।

अफसरों को जल्द कार्रवाई का निर्देश

इस प्रकार एक सुर में बिना रुके अपनी समस्या बोलकर सीएम नीतीश कुमार को रुककर बात सुनने के रुकने को मजबूर कर देने वाला यह युवक जहां की समस्या बता रहा था वह बिहार राज्य के भोजपुर जिला का दक्षिणी इलाका था, जो धान के कटोरा के रूप में मशहूर रहा है। लेकिन अब नहरों में पानी नहीं आने के कारण यहां के किसान काफी परेशान रहते हैं। इसी परेशानी को लेकर अपना दुखड़ा सुनाते हुए एक किसान ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई थी, जिसे सुनकर थोड़ी देर के लिए सभी लोग सकते में पड़ गए थे। लेकिन बाद में नीतीश कुमार ने संबंधित पदाधिकारियों को इस पर जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

Latest articles

रेलवे की भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पर कैग ने उठाए सवाल ,कहा 1140 करोड़ रुपये की लगी चपत 

न्यूज़ डेस्क रेलवे द्वारा की गई भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पर नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक ने गंभीर...

तनोट माता के सामने फेल हो गए थे पाकिस्तान के 3000 बम, चमत्कार को देख पाकिस्तानी ब्रिगेडियर भी हुआ था नतमस्तक

न्यूज डेस्क राजस्थान के जैसलमेर के तनोट माता मंदिर एक जाग्रित शक्तिपीठ है। माता तनोट...

यूपी सरकार ने जारी की निकाय चुनाव में आरक्षित सीटों की सूची 

न्यूज़ डेस्क उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद...

बिहार विधान परिषद की पांच सीटों पर आज मतदान 

न्यूज़ डेस्क बिहार विधान परिषद के स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के पांच सीटों के...

More like this

रेलवे की भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पर कैग ने उठाए सवाल ,कहा 1140 करोड़ रुपये की लगी चपत 

न्यूज़ डेस्क रेलवे द्वारा की गई भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पर नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक ने गंभीर...

तनोट माता के सामने फेल हो गए थे पाकिस्तान के 3000 बम, चमत्कार को देख पाकिस्तानी ब्रिगेडियर भी हुआ था नतमस्तक

न्यूज डेस्क राजस्थान के जैसलमेर के तनोट माता मंदिर एक जाग्रित शक्तिपीठ है। माता तनोट...

यूपी सरकार ने जारी की निकाय चुनाव में आरक्षित सीटों की सूची 

न्यूज़ डेस्क उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद...