न्यूज डेस्क
झारखंड के धनबाद जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। एक अवैध कोयला खनन के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई है ,जबकि दर्जनों मजबूर अभी दबे हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही सीआईएसएफ जवानों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। बताया जा रहा है कि यह हादसा भौंरा ओपी क्षेत्र में ऐटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग में अवैध उत्खनन के दौरान हुआ। घटना की सूचना मिलने पर विभिन्न थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बता दें कि यह पहला मामला नहीं है। इस प्रकार के अवैध खनन के हादसे कई बार सामने आ चुके है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे में में एक 25 वर्षीय युवक, एक महिला और एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के एक घायल को अस्पताल ले जाया गया। बताया गया है कि घटना कोयला चोरी के दौरान हुई है। कुछ घायलों को लेकर स्थानीय ग्रामीण भागने में सफल रहे। बताया जा रहा है कि इस हादसे में दर्जनों मजबूर दब गए, जिनको निकालने का काम चल रहा है।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कहा कि 10 से 15 लोगों के दबे होने की बात कही जा रही है। 5 लोगों को अस्पताल भेजा गया है। धनबाद में हर रोज बड़ी संख्या में लोग अवैध खनन करके कोयला निकालते हैं। अवैध उत्खनन स्थल की भराई की जा रही है।
इस हादसे के बाद आक्रोशित लोग मुआवजा की मांग को लेकर बीसीसीएल भौरा एरिया ऑफिस के सामने शवों को रखकर प्रदर्शन कर रहे है। बताया गया है कि घटना कोयला चोरी के दौरान हुई है। कुछ घायलों को लेकर स्थानीय ग्रामीण भागने में सफल रहे।