Homeदेशभारत जोड़ो न्याय यात्रा प्रारंभ,खड़गे और राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम...

भारत जोड़ो न्याय यात्रा प्रारंभ,खड़गे और राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम पर साधा निशाना

Published on

कांग्रेस पार्टी ने आज से अपनी बहुचर्चित भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर के धोबल से शुरू की। इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राहुल गांधी समेत तमाम बड़े नेता वहां पहुंच गए हैं। भारत जोड़ो न्याय यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन लड़के राहुल गांधी और कई बड़े नेताओं ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित किया अपने संबोधन में इन नेताओं ने बीजेपी और खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जमकर लताड़ा।

क्या कहा राहुल गांधी ने

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के मणिपुर से शुरुआत होने से पूर्व सभा स्थल पर पहुंचे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सबसे पहले तो लोगों से इस बात के लिए माफी मांगी कि उन्हें आने में देरी हुई देरी होने का कारण इस भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत करने में विलंब हुआ और लोगों को कष्ट हुआ,जबकि अभी ठंड काफी बढ़ी हुई है। राहुल गांधी यहां भी भारत जोड़ो यात्रा की ही तरह टी-शर्ट पहने नजर आ रहे थे। इस अवसर पर राहुल गांधी ने कहा कि वह मणिपुर में हुए दंगे के बाद जून महीने में भी मणिपुर आए थे और तब जो यहां का दृश्य देखा था वह उन्होंने अब तक के अपने राजनीतिक जीवन में कभी नहीं देखा, जबकि वे 2004 से ही राजनीति में है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी तक मणिपुर के लोगों के घावों पर मरहम- पट्टी करने तो क्या ,हाल-चाल पूछने भी नहीं आए। उनके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर वार करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को लगता ही नहीं है की मणिपुर भी भारत का एक हिस्सा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस को भी जमकर लताड़ लगाते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस की आईडियोलॉजी ही नफरत फैलाने वाली है।ये हर जगह नफरत की राजनीति करती है।मणिपुर कि स्थिति को भी उन्होंने बीजेपी- आरएसएस की नफरत वादी सोच का परिणाम है।लेकिन उन्होंने मणिपुर के लोगों को विश्वास दिलाया कि वे मणिपुर के लोगों का खोया हुआ विश्वास वापस दिलाएंगे। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के नाम को जस्टिफाई करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जिस प्रकार मणिपुर में इंजस्टिस है उसी प्रकार देश की तमाम हिस्सों में इंजस्टिस है। ऐसे में मणिपुर समेत देश के तमाम लोगों को जस्टिस दिलाने न्याय दिलाने के लिए यह यात्रा प्रारंभ की गई है। मणिपुर से यात्रा प्रारंभ करने को लेकर राहुल गांधी ने कहा की कि जब इनका भारत जोड़ो न्याय यात्रा का कार्यक्रम बना था, तब कई तरह की बातें सामने आ रही थी।भारत जोड़ो न्याय यात्रा का प्रारंभ पश्चिम से पूर्व की तरफ किया जाए या पूर्व से पश्चिम की तरफ किया जाए, लेकिन मैं दृढ़ता पूर्वक कहा कि भारत जोड़ो नया यात्रा की शुरुआत और कहीं से नहीं बल्कि मणिपुर से होगी।

लोकसभा चुनाव को हाइब्रिड मोड़ में होगी

मणिपुर में दिए अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि इससे पहले कांग्रेस के कन्याकुमारी से कश्मीर तक की भारत जोड़ो यात्रा को अभूतपूर्व सफलता मिली थी। तब यह मांग उठ रही थी कि कांग्रेस पूर्व से पश्चिम तक भी एक यात्रा निकाले ।लोगों की मांग को देखते हुए इस भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत की गई।राहुल गांधी ने बताया कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शुरुआत से लेकर अंत तक पैदल यात्रा थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने राहुल गांधी से मिलकर अपनी पीड़ा व्यक्त किया था। कांग्रेस को इस यात्रा का बेहतर रिस्पांस भी मिला था, लेकिन कांग्रेस का भारत जोड़ो न्याय यात्रा इससे थोड़ा अलग है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस यात्रा को हाइब्रिड मोड में करने का निश्चय किया गया है, यानि इस यात्रा को लोकसभा चुनाव से पहले समाप्त करने के लिए राहुल गांधी समेत तमाम नेता इस यात्रा में कभी पैदल यात्रा करेंगे तो कभी बस से यात्रा करेंगे।

राहुल गांधी ने मणिपुर के बच्चों के साथ सेल्फी ली

मणिपुर के मणिपुर के धोबल जिले से राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरी झंडी देकर विदा किया। इस बीच यात्रा की प्रारंभ करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे और कुछ प्रमुख नेताओं के साथ बस में बैठे हुए राहुल गांधी ने बच्चों के साथ सेल्फी ली और फिर आगे बढ़ गए।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या कहा

भारत जोड़ो नया यात्रा की शुरुआत में दिए अपने भाषण में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी बीजेपी की जमकर क्लास लगाई ।उन्होंने बताया कि बीजेपी के नेतृत्व वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के समय देश में महंगाई बेरोजगारी काफी बढ़ गई है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के कार्यक्रम को लेकर व्यस्त हैं और इन जैसे मुद्दों के लिए उनके पास कोई समय नहीं है ।मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने भाषण में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने मणिपुर को भारत का गहना कहा था कि मणिपुर के बारे में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का भी यही मानना था।उन्होंने कहा था कि मणिपुर के लोग देश की आजादी के लिए लड़े, यहां के लोग बहुत बहादुर है और देश की एकता में अपना हाथ बताते आए हैं ,लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समय मणिपुर में हिंसा और तबाही है।

मणिपुर के मुख्यमंत्री ने की भारत जोड़ो ने यात्रा की आलोचना

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने राहुल गांधी के नेतृत्व में होने वाली कांग्रेस की इस भारत जोड़ो न्याय यात्रा की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा की कुकी और मैत्रेई समुदाय के बीच हुए मतभेद की वजह से जो अशांति यहां उत्पन्न हुई थी, उसे हमने लगभग शांत कर दिया है। लेकिन इससे पूर्व भी जब राहुल गांधी मणिपुर आए थे तो उन्होंने अपने भड़काऊ भाषण से इस शांत क्षेत्र को कुछ दिनों के लिए अशांत कर दिया था और अब फिर इस उद्देश्य को लेकर वे यहां से भारत जोड़ो न्याय यात्रा प्रारंभ कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने कहा की कांग्रेस की इस चाल को इस शांत मणिपुर राज्य में सफल नहीं होने देंगे।

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के शुरुआत से ही कांग्रेस को लगने लगे झटके

राहुल गांधी के नेतृत्व में होने वाले कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत आज मणिपुर से हो गई है।इसमें कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल हुए,लेकिन आज ही कांग्रेस को महाराष्ट्र में मिलिंद देवड़ा के जाने से एक बड़ा झटका भी मिला, वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी के नेतृत्व में होने वाली भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस पार्टी के अलावा इंडिया गठबंधन के घटक दलों की सहभागिता भी यहां नहीं देखी गई। ऐसे में कांग्रेस की यात्रा कितनी सफल होगी या तो वक्त ही बताएगा।

Latest articles

 अब इस दिन होगा महागठबंधन में सीटों का बंटवारा,आज दिल्ली में फिर नहीं बनी बात

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे पर आखिरी दौर की बातचीत...

गाजा में बंदूकें खामोश हैं, बंधक वापस आ गए, ट्रंप का इजरायली संसद में जोरदार भाषण

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल-हमास में बंधकों की रिहाई और शांति समझौता होने के...

इन नंबरों पर भूलकर भी ना करें कॉल, वरना NIL हो जाएगा बैंक अकाउंट का बैलेंस

जब हमें किसी कंपनी के कस्टमर केयर या सर्विस केयर नंबर खोजने होते हैं,...

बच्चों को कफ सिरप देने का सही उम्र

बच्चों को कफ सिरप देने की क्या है सही उम्र? एक्सपर्ट से जानेंभारत एक...

More like this

 अब इस दिन होगा महागठबंधन में सीटों का बंटवारा,आज दिल्ली में फिर नहीं बनी बात

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे पर आखिरी दौर की बातचीत...

गाजा में बंदूकें खामोश हैं, बंधक वापस आ गए, ट्रंप का इजरायली संसद में जोरदार भाषण

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल-हमास में बंधकों की रिहाई और शांति समझौता होने के...

इन नंबरों पर भूलकर भी ना करें कॉल, वरना NIL हो जाएगा बैंक अकाउंट का बैलेंस

जब हमें किसी कंपनी के कस्टमर केयर या सर्विस केयर नंबर खोजने होते हैं,...