लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए सोमवार को 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों के लिए मतदान हो रहा है।सोमवार को हो रहे मतदान में मतदाता 1717 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंग। इस चरण में पांच केंद्रीय मंत्रियों, दो पूर्व क्रिकेटर्स और एक फिल्म अभिनेता और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है।
543 लोकसभा सीटों में अबतक कितने सीटों पर हो जायेंगे चुनाव
तीसरे फेज 3 तक 283 सीटों पर मतदान हो चुका है। इसमें पहले चरण में 102, दूसरे चरण में 88 और तीसरे में 93 संसदीय क्षेत्र में चुनाव कराए गए। सोमवार को मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुल मिलाकर 379 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी बाकी तीन चरणों में 163 सीटों पर चुनाव होंगे।
किन-किन राज्यों में हो रहा चौथे चरण का मतदान
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में जिन राज्यों में वोट डाले जाएंगे उनमें प्रमुख राज्य हैं आंध्र प्रदेश जहां की सभी 25 सीटों पर आज मतदान हो रहा है इसके अलावा तेलंगाना की भी सभी 17 सीटों पर आज मतदान हो रहा है।जिन राज्यों की आंशिक सीटों पर आज चुनाव हो रहा है उसमे बिहार की 5, झारखंड की 4, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की 4, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 8 और जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर चुनाव होने जा रहा है।
एसपी प्रमुख अखिलेश और 5 केंद्रीय मंत्री संग कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला आज
लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के 96 सीटों पर होने वाले मतदान में इस बार समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। इन दिग्गजों में से पांच केंद्रीय मंत्रियों गिरिराज सिंह,अर्जुन मुंडा,नित्यानंद राय, जी किशन रेड्डी और अजय मिश्रा टेनी के अलावा उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव शामिल हैं। इसके अलावा आज हो रहे मतदान में तृणमूल कांग्रेस के नेता महुआ मोइत्रा,टीएमसी उम्मीदवार और पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, टीएमसी उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ,एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, फिल्म अभिनेता और टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन रेड्डी की बहन और कांग्रेस उम्मीदवार वाईएस शर्मिला जैसी हस्तियां अपनी किस्मत आजमा रही है।
चौथे चरण के उड़ीसा और आंध्र प्रदेश मतदाता विधानसभा चुनाव के लिए भी करेंगे मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में सोमवार को हो रहे लोक सभा के के मतदान के साथ ही उड़ीसा और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए भी वोटिंग हो रही है।सोमवार को उड़ीसा में विधान सभा की 147 सीटों में से 28 विधानसभा मतदान हो रहा है, जबकि आंध्र प्रदेश की सभी 175 विधानसभा सीटों के लिए आज सिर्फ एक पेज में ही वोट डाले जाएंगे।
मतदान के लिए सुरक्षा तैयारिया का एक जायजा
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के लिए 17.7 करोड़ मतदाता 1992 हजार मतदान केदो पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस काम में 19 लाख मतदान कर्मचारी लगाए गए हैं।कुल मतदाताओं में से 8.97 करोड़ पुरुष और 8. 73 करोड़ महिला मतदाता है।मतदान में होने वाली गड़बड़ियों पर निगरानी रखने के लिए 364 ऑब्जर्वर और 4661 उड़नदस्ते हैं।इसके अलावा 4438 सर्विलांस टीम भी चुनाव क्षेत्र में रहेंगी।10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित इन चुनाव क्षेत्र में 1016 अंतरराज्यीय सीमा और 121 अंतर्राष्ट्रीय सीमा चेक पोस्ट है। चौथे चरण में तीन राज्यों की दुर्गम जगह पर पोलिंग पार्टी और सुरक्षा बलों को लाने – ले जाने के लिए हेलीकॉप्टरों की 122 उड़ने भरी जा रही है।इन उड़ानों में आंध्र प्रदेश में दो झारखंड में 108 और उड़ीसा में 12 उड़ने भरी जा रही है।