बीरेंद्र कुमार झा
फिलिस्तीन के विद्रोही गुट हमास के हमले के बाद इजरायली प्रधानमंत्री ने देश के युद्ध में होने की बात कही है। एक वीडियो संदेश में बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हम युद्ध के हालात में घिर चुके हैं और हम इसे जीतेंगे भी। उन्होंने आगे कहा कि हम अपने दुश्मनों को ऐसा सबक सिखाएंगे, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। वह इसकी भारी कीमत चुकाएंगे।गौरतलब है कि हमास की सैन्य शाखा के एक नेता का कहना है कि सशस्त्र समूह ने इजरायल के खिलाफ एक नया सैन्य अभियान शुरू कर दिया है। एक सार्वजनिक बयान में मोहम्मद डीफ ने कहा कि ऑपरेशन अल अक्सा स्टॉर्म शुरू करते हुए शनिवार तड़के इजराइल में 5000 रॉकेट दागे गए। इसके अलावा इसराइल ने गाजा पट्टी से घुसपैठ की भी सूचना दी है।
रिजर्व सैनिकों को बुलाने का आदेश
हमास द्वारा विभिन्न मोर्चा से किये जा रहे हमले के बाद इजरायली प्रधानमंत्री का यह पहला बयान है। उन्होंने रिजर्व सैनिकों के बुलाने के भी आदेश दे दिए हैं।इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने देश की सेना को उन इलाकों को खाली करने का आदेश दिया है,जहां पर हमास घुसपैठियों के साथ लड़ाई चल रही है।इस बीच इजरायली सेना ने गाजा में टारगेट पर हमला किया। इसके बाद तेल अवीव और येरूसलम तक हवाई हमले के सायरन लगातार बज रहे थे।सेना ने बताया कि लड़ाके अलग होने वाली बाड़ को पार कर गए थे और यहां तक की हवा के माध्यम से उसने इसराइल पर हमला भी किया था।
रक्षा मंत्री ने कहा कि हमला कर गलती की हमास ने
हमास के हमले में इजरायल के दो लोगों की मौत हो गई है। इजराइल के रक्षा मंत्री ने शनिवार को कहा कि आतंकवादी समूह हमास ने इजरायल के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है। उन्होंने दावा किया कि इस युद्ध में इसराइल जीतेगा। तेल अवीव में इजरायली सैन्य मुख्यालय में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने चेतावनी दी कि हमास ने आज सुबह दक्षिणी और मध्य इजराइल में रॉकेट हमला करके बड़ी गलती की है। गाजा पर शासन करने वाले उग्रवादी समूह हमास और इजरायल के बीच वर्षों में चल रहे सबसे गंभीर तनाव में से एक में,हमास के बंदूकधारियों ने कई स्थानों पर सीमा पार कर इजराइल में घुसपैठ की।
लोगों को घर में घरों में रहने की दी सलाह
इजरायली सेना ने कहा कि बड़ी संख्या में फिलीस्तीन चरमपंथियों ने गाजा पट्टी से इसराइल में घुसपैठ की है। इसे देखते हुए इजरायली सेना ने सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को घरों में रहने का सुझाव दिया है। फिलिस्तीनी चरम पंथियों ने गाजा पट्टी से इसराइल पर हजारों रॉकेट दागे और अपने दर्जनों लड़कों को इजरायल की सीमा में घुसपैठ करा दी।