Homeदेशपीएम मोदी के झारखंड दौरे से पहले सीएम हेमंत ने उठाया कोल...

पीएम मोदी के झारखंड दौरे से पहले सीएम हेमंत ने उठाया कोल इंडिया पर बकाए का मुद्दा

Published on

न्यूज़ डेस्क 
झारखंड का राजनीतिक तापमान फिर से बढ़ गया है। सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार से कोल इंडिया पर बकाये राशि की मांग कर दी है। बता दें कि कोल इंडिया पर झारखंड सरकार का कोई एक लाख छतीस हजार करोड़ रुपये बाकी है। अब हेमंत सोरेन चाहते हैं कि यह राशि केंद्र सरकार जारी करे ताकि रज्य का विकास हो सके। बता दें कि पीएम मोदी दो अक्टूबर को झारखंड के दौरे पर जा रहे हैं। 

हेमंत ने  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, “ये हक समस्त झारखंडियों का है। यह हमारी मेहनत, हमारी जमीन का पैसा है। इसे मांगने के कारण ही मुझे बिना किसी कारण जेल में डाला गया। कल जब प्रधानमंत्री झारखंड में होंगे, तो मुझे पूर्ण आशा है कि वे हमारा हक हमें लौटायेंगे।”

हेमंत सोरेन की ओर से इस मुद्दे पर मंगलवार को विभिन्न मीडिया माध्यमों में “माननीय प्रधानमंत्री जी को खुला पत्र” शीर्षक से इश्तेहार भी जारी किया गया। सीएम ने कोयला कंपनियों पर बकाया राशि की दावेदारी का ब्रेकअप भी दिया है।

उन्होंने लिखा है कि वाश्ड कोल की रॉयल्टी के मद में 2,900 करोड़, पर्यावरण मंजूरी की सीमा के उल्लंघन के एवज में 32 हजार करोड़, भूमि अधिग्रहण के मुआवजे के रूप में 41,142 करोड़ और इस पर सूद की रकम के तौर पर 60 हजार करोड़ रुपए बकाया हैं।

मुख्यमंत्री ने हाल में खनन एवं रॉयल्टी के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के नौ जजों की फुल बेंच की ओर से सुनाए गए फैसले का हवाला देते हुए कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय ने राज्य के पक्ष में फैसला दिया है। न्यायालय ने स्पष्ट किया है कि खनन और रॉयल्टी शुल्क वसूलने का अधिकार राज्य को है।

उन्होंने कहा है कि इस बकाया का भुगतान नहीं होने से झारखंड राज्य को अपूरणीय क्षति हो रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, स्वच्छ पेयजल और अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी जैसी विभिन्न सामाजिक योजनाएं फंड की कमी के कारण जमीन पर उतारने में दिक्कत आ रही है। उन्होंने पीएम से अपील की है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें और कोयला कंपनियों को बकाया राशि का भुगतान करने का निर्देश दें।

Latest articles

लोग शिफ्ट,जापान, हवाई और अलास्का के बाद कैलिफोर्निया तक पहुंचीं सुनामी की लहरें

रूस के कामचटका में भूकंप आने के बाद सुनामी भी आ गई है।रिक्टर स्केल...

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल ने खोले बड़े राज

भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट (IND vs ENG 5th Test) 31 जुलाई यानी कल...

डोनाल्ड ट्रंप ने की भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा, एक अगस्त से होगा लागू

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया...

निसार की ऐतिहासिक उड़ान, भूकंप, सुनामी समेत कुदरती तबाही की देगा जानकारी

नासा-इसरो निसार (NISAR) उपग्रह को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र...

More like this

लोग शिफ्ट,जापान, हवाई और अलास्का के बाद कैलिफोर्निया तक पहुंचीं सुनामी की लहरें

रूस के कामचटका में भूकंप आने के बाद सुनामी भी आ गई है।रिक्टर स्केल...

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल ने खोले बड़े राज

भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट (IND vs ENG 5th Test) 31 जुलाई यानी कल...

डोनाल्ड ट्रंप ने की भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा, एक अगस्त से होगा लागू

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया...