Homeदुनियागाजा पट्टी की लड़ाई :हमास पर अमेरिका भी हमला कर सकता है...

गाजा पट्टी की लड़ाई :हमास पर अमेरिका भी हमला कर सकता है !

Published on


न्यूज़ डेस्क 

इजरायल पर घात लगाकर जिस तरह से हमास ने हमला किया है उससे अमेरिका भी बौखला गया है। अब अमेरिका को संदेह है कि हमास के हमले बाद इजरायल की जवाबी कार्रवाई में कई अमेरिकी नागरिक भी गाजा में या तो मारे गए हैं या फिर उन्हें बंधक बनाया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा है कि अभी हम इसका विस्तृत जानकारी ले रहे हैं। अगर अमेरिकी नागरिको के साथ कुछ हुआ होगा तो फिर हम इस पर निर्णय लेंगे। हम पूरी ताकत के साथ इजरायल के साथ खड़े हैं और आतंकी संगठन हमास को सबक सिखाने की जरूरत है।            
      अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि “हमारे पास रिपोर्ट है कि मृतकों में कई अमेरिकी भी शामिल हो सकते हैं।” उन्होंने कहा कि वह रिपोर्टों और कहानियों की पुष्टि कर रहे हैं कि कुछ को बंधक बना लिया गया है।       
              बता दें कि फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने शनिवार को इज़राइल पर घात लगाकर हमला किया था, गाजा से रॉकेट दागे और उसके लड़ाके सीमा पार कर गए। इसके बाद इज़राइल ने हमास द्वारा नियंत्रित गाजा पट्टी पर जवाबी हमले किए और घोषणा की कि इज़राइल अब “युद्ध में” है।एक इजरायली सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि गाजा पट्टी में “बड़ी संख्या में” इजरायली नागरिकों और सैनिकों को बंधक बना लिया गया, कुछ को मृत मान लिए जाने के साथ अटकलें लगाई जा रही थीं कि कुछ अमेरिकी नागरिक या तो मारे गए होंगे या हमास नेताओं द्वारा बंधक बना लिए गए होंगे।
                     आईडीएफ के प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकस ने शनिवार को कहा, “महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों, विकलांगों” नागरिकों को “अभूतपूर्व” संख्या में “गाजा में घसीटा गया”। ब्लिंकन ने  कहा कि हमास द्वारा इजरायल के खिलाफ अभूतपूर्व हमला शुरू करने के बाद विदेशों में लापता और मृत अमेरिकियों की रिपोर्टों को सत्यापित करने के लिए अमेरिका “ओवरटाइम काम” कर रहा है। ब्लिंकन ने सीएनएन को बताया, “हमारे पास रिपोर्ट है कि कई अमेरिकी मारे गए हैं। हम इसे सत्यापित करने के लिए ओवरटाइम काम कर रहे हैं। साथ ही, अमेरिकियों के लापता होने की भी खबरें हैं और फिर से हम उन रिपोर्टों को सत्यापित करने के लिए काम कर रहे हैं।”
        एक इज़रायली सैन्य प्रवक्ता ने संकेत दिया कि उनकी सेनाएं 2005 के बाद पहली बार गाजा पर पूर्ण नियंत्रण कर सकती हैं, यहां तक कि गाजा के पास के 20 समुदायों को भी खाली कराया जा रहा है। ब्लिंकन ने कहा है कि हमास के हमले के मद्देनजर इजराइल को अतिरिक्त सहायता की घोषणा रविवार को की जा सकती है।
                     अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का निर्देश यह “सुनिश्चित” करना है कि हम इस समय हमास के हमलों से निपटने के लिए इज़राइल को वह सब कुछ प्रदान कर रहे हैं जो उसे चाहिए। शनिवार को व्हाइट हाउस में बाइडेन ने कहा कि इज़राइल की सुरक्षा के लिए उनके प्रशासन का समर्थन “काफी ठोस और अटूट” है। उन्होंने कहा, “जब मैंने आज सुबह प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात की, तो मैंने उनसे कहा कि अमेरिका इन आतंकवादी हमलों के सामने इजरायल के लोगों के साथ खड़ा है। इजरायल को अपनी और अपने लोगों की रक्षा करने का पूरा अधिकार है।”

Latest articles

बंगाल में अनमैप्ड’ वोटर्स की सुनवाई, तृणमूल सांसद का चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 से पहले स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) पर मचे बवाल...

पहली बार बिना पायलट की मदद के लैंड हुआ हवाई जहाज, इस तकनीक ने सुरक्ष‍ित उतारा

हवाई जहाज को उड़ाने की जिम्‍मेदारी पायलटों की होती है। सोचिए, अगर वो असमर्थ...

अचानक सर्दी-गर्मी से बढ़ सकता है माइग्रेन, डॉक्टर से जानिए इससे बचने का तरीका

अगर मौसम का मिजाज अचानक बदल जाए, जैसे कभी ठंडी हवा तो कभी तेज...

केरल में बीजेपी का कमाल! खत्म हुआ 40 साल का बनवास, वीवी राजेश बने तिरुअनंतपुरम के मेयर

केरल में बीजेपी ने इतिहास रच दिया है।करीब चार दशकों के एलडीएफ शासन को...

More like this

बंगाल में अनमैप्ड’ वोटर्स की सुनवाई, तृणमूल सांसद का चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 से पहले स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) पर मचे बवाल...

पहली बार बिना पायलट की मदद के लैंड हुआ हवाई जहाज, इस तकनीक ने सुरक्ष‍ित उतारा

हवाई जहाज को उड़ाने की जिम्‍मेदारी पायलटों की होती है। सोचिए, अगर वो असमर्थ...

अचानक सर्दी-गर्मी से बढ़ सकता है माइग्रेन, डॉक्टर से जानिए इससे बचने का तरीका

अगर मौसम का मिजाज अचानक बदल जाए, जैसे कभी ठंडी हवा तो कभी तेज...