न्यूज डेस्क
गूगल मैप के सहारे चल रहे कार सवार गत शनिवार को रामगंगा नदी पर बने अधूरे पुल से नीचे गिर गए थे। जिसमें कार सवार तीनों युवकों की मौत हो गई थी। इस मामले में डीएम बदायूं के आदेश के बाद 4 इंजीनियरों पर केस दर्ज करा दिया गया है। बड़ी बात ये भी है कि इस केस में गूगल पर भी एफआईआर दर्ज कर दी गई है। उसका नाम भी एफआईआर में शामिल हैं और गूगल मैप्स के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी गई है। दातागंज तहसीलदार छविराम ने यह केस दर्ज कराया है।
एफआईआर में कहा गया है कि गूगल मैप्स में भी इस रास्ते के सर्च करने पर कोई रूकावट न दिखाते हुए इसे सही रास्ता दिखाया गया। इन लोगों की घोर लापरवाही से पुल से गिरकर वैगन आर कार नंबर UP14 HT 3094 में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। यह घटना इन सभी इंजीनियर और गूगल की घोर लापरवाही के कारण हुई।
तहसीलदार ने लिखवाया है कि लोक निर्माण विभाग, प्रातीय खंड बदायूं के इन अधिकारियों, गूगल मैप के रीजनल मैनेजर व अज्ञात गांववालों के खिलाफ केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाए।
बता दें कि बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में पिछले शनिवार की देर रात बदायूं-दातागंज मार्ग के गांव मुड़ा में एक कार निर्माधीन पुल से नीचे गिर गई थी। इस हादसे में टैक्सी में सवार तीन लोगों की मौत हो गई थी। मरने वाले युवक गाजियाबाद से टैक्सी हायर करके बदायूं से होते हुए अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने फरीदपुर जा रहे थे। जिनकी पहचान फर्रुखाबाद के रहने वाले अमित और नितिन के रूप में हुई। जबकि मैनपुरी के कार चालक कौशल कुमार की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि टैक्सी ड्राइवर ने गूगल पर नक्शा सेट कर रखा था। मैप के सहारे फरीदपुर जा रहे थे, तभी रामगंगा पुल के अधूरे पुल से कार गिर गई थी। बताया जा रहा है कि पुल पर कोई दिशा-निर्देश नहीं था, जिसकी वजह से कार ड्राइवर रुका नहीं और हादसा हो गया।