बीरेंद्र कुमार झा
जमीन के बदले नौकरी घोटाले (Land for job scam) केस में लालू परिवार को बड़ी राहत मिली है।दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई की सप्लीमेंट्री चार्जसीट पर सुनवाई करते हुए सभी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ,बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव,पूर्व मुख्यमंत्री रावड़ी देवी और सांसद मिशा भारती को जमानत दे दी है। इस केस की अगली सुनवाई अब 16 अक्टूबर को होगी।माना जा रहा है की इस दिन से ट्रायल शुरू हो जाएगा।
सीबीआई की दलील खारिज
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीआई की ओर से कोर्ट में दलील दी गई की उनके पास आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त और गवाह है।हालांकि अदालत ने कहा कि अभी आरोपियों की जमानत अर्जी रद्द करने का कोई औचित्य नहीं है।गौर तलब है कि सीबीआई ने 3 जुलाई को सप्लीमेंट्री चार्ज शीट दाखिल की थी, जिसमें डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी आरोपी बनाया गया था।
लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुआ था घोटाला
जमीन के बदले नौकरी देने का कथित घोटाला वर्ष 2004 से 2009 के बीच का है। यूपीए सरकार के दूसरे कार्यकाल में लालू यादव रेल मंत्री थे।आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में कुछ लोगों को नियमों के अनदेखी कर तरीके से नौकरी दी गई थी। इसके बदले में लालू परिवार के सदस्यों के नाम पर बहुत ही कम दाम में बेसकीमती जमीन लिखवाई गई थी। सीबीआई ने 2021 में इस केस की जांच शुरू की थी।
सीबीआई के अलावा ईडी भी कर रही जांच
पिछले साल जुलाई में लालू के ओएसडी रहे भोला यादव को गिरफ्तार किया था। फिर अक्टूबर 2022 में पहली चार्जसीट तैयार की गई थी,जिसमें लालू यादव, रावड़ी देवी, और मिशा भारती समेत अन्य को आरोपी बनाया गया था। इस वर्ष मार्च मार्च महीने में सीबीआई ने लालू परिवार और इनके करीबियों के घर पर रेड मारी थी। ईडी भी इस केस के मनी लॉन्ड्रिंग पहलू की जांच कर रही है।