विकास कुमार
उत्तर प्रदेश में इस समय समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को लेकर सियासत तेज हो गई है। दरअसल यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय आजम खान से मिलने को बेताब हैं। अजय राय ने सार्वजनिक तौर पर बयान दिया था कि कांग्रेस आजम खान की लड़ाई लड़ेगी। वहीं सपा के विरोध के बाद अजय राय के सुर बदल गए हैं। अजय राय ने कहा कि वे मानवता और इंसानियत के नाते आजम खान से मिलेंगे। राय ने कहा कि कांग्रेस मुस्लिमों के हित के लिए काम करती रही है। उन्होंने आजम खान को कांग्रेस में लाने का इशारा भी दिया है।
वहीं अजय राय के रवैये को देखकर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि आजम के बहाने कांग्रेस मुस्लिमों को रिझाने में लगी है,लेकिन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अजय राय का रवैया रास नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि जब आजम साहब को फंसाया जा रहा था तब कांग्रेस के लोग कहां थे। अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस के नेता भी आजम खान को फंसाने में लगे थे। वहीं सपा प्रवक्ता फखरूल हसन चांद ने कहा कि अजय राय बीजेपी की भाषा बोल रहे हैं। चांद ने कहा कि समाजवादी पार्टी आजम साहब के साथ मजबूती से खड़ी है।
आजम खान लंबे अरसे से उत्तर प्रदेश की राजनीति के केंद्र में रहे हैं। कभी वे सत्ता के शिखर पर थे लेकिन अब उनके सितारे गर्दिश में चल रहे हैं। आजम खान को लेकर भले ही अजय राय सक्रिय हों,लेकिन मुस्लिम वोटरों को सपा से तोड़ना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा।