Homeदेशबंगाल में एनआईए पर हुए हमलों को लेकर पीएम मोदी और ममता...

बंगाल में एनआईए पर हुए हमलों को लेकर पीएम मोदी और ममता बनर्जी का वार – पलटवार

Published on

सत्ता पक्ष और विपक्ष के चुनावी घात – प्रतिघात के बीच पीसी जा रही है जांच एजेंसियां।लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और बीजेपी के बीच नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।एनआईए की टीम पर शनिवार (6 अप्रैल) को पूर्वी मिदनापुर जिला के भूपतिनगर में हमला किया गया। एनआईए की टीम यहां 2022 बम विस्फोट मामले में छापेमारी के लिए पहुंची थी। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच जुबानी जंग देखने को मिली है।

टीएमसी पर संविधान बर्बाद करने का तो बीजेपी पर जांच एजेंसी द्वारा विपक्षी नेताओं को बीजेपी में मिलाने का आरोप

पीएम मोदी ने तृणमूल कांग्रेस पर संविधान को बर्बाद करने और भ्रष्ट नेताओं को बचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया तो वहीं दूसरी ओर, ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियां तृणमूल नेताओं को बीजेपी में शामिल होने के लिए धमकी दे रही हैं।दोनों नेताओं के बीच चल रही जुबानी जंग के दौरान एनआईए की तरफ से एक बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि वह बिना गलत इरादे के छापेमारी के लिए पहुंची थी, लेकिन टीम पर हमला कर दिया गया।

भ्रष्ट नेताओं को बचा रही टीएमसी

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में रविवार (7 अप्रैल) को एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने टीएमसी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि टीएमसी अपने भ्रष्ट नेताओं को खुलेआम पद पर बने रहने का लाइसेंस दिलाना चाहती है। इसीलिए जब केंद्रीय एजेंसियां पश्चिम बंगाल आती हैं तो टीएमसी उन पर हमला करती है। टीएमसी एक ऐसी पार्टी है जो हमारी कानूनी व्यवस्था और संविधान को नष्ट करना चाहती है।

भ्रष्ट नेताओं को बचाने के लिए बना है इंडिया गठबंधन

पीएम मोदी ने यह भी आरोप लगाया कि टीएमसी, लेफ्ट और कांग्रेस ने पार्टियों में भ्रष्ट नेताओं को बचाने के लिए इंडी गठबंधन बनाया है।प्रधानमंत्री मोदी विपक्षी दलों के जरिए मिलकर बनाए गए इंडिया गठबंधन को ‘इंडी गठबंधन’ कहते हैं।

एजेंसियों का हो रहा गलत इस्तेमाल

पीएम मोदी के टीएमसी पर आरोप लगाने के बाद अब टीएमसी सुप्रीमो और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बीजेपी पर हमला बोला है।ममता बनर्जी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई, एनआईए और आयकर विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियां बीजेपी के लिए हथियार के तौर पर काम कर रही हैं। उन्होंने दावा किया कि ये एजेंसियां हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं से कह रही हैं कि या तो वे बीजेपी में शामिल हों जाएं फिर जांच एजेंसियों की कार्रवाई का सामना करें।

एजेंसियों के जांच के तरीकों को लेकर खड़े किए सवाल

जांच एजेंसियों पर सवालिया निशान लगाते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि टीएमसी नेताओं को परेशान करने के लिए एनआईए, ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है।वे बिना पूर्व सूचना के छापेमारी कर रहे हैं और घरों में घुस रहे हैं।अगर रात के अंधेरे में, जब सभी लोग सो रहे हों और कोई उनके घर में घुस जाए तो महिलाएं क्या करेंगी?

टीएमसी के दावों को एनआईए ने किया खारिज

बंगाल में जांच एजेंसी को लेकर मच रहे बवाल के बीच एनआईए ने एक बयान जारी कर शनिवार की छापेमारी
के पीछे गलत इरादा होने के आरोपों को खारिज किया है। एनआईए ने कहा कि अधिकारियों पर हमला बेवजह किया गया। जांच एजेंसी ने कहा कि कच्चा बम बनाने के मामले में जांच की जा रही है। इसके तहत मिदनापुर में की गई छापेमारी वैध और कानूनी रूप से जरूरी थी।गौरतलब है कि 2022 में कच्चे बम की वजह से नरूबिला गांव में हुए धमाके में 3 लोगों की मौत हुई थी।एजेंसी ने भूपतिनगर में अपने हालिया एक्शन में किसी भी तरह की की गई दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई से स्पष्ट रूप से इनकार किया। इसने अपने खिलाफ लगाए गए गैरकानूनी काम करने के आरोपों का खंडन भी किया।एनआईए ने पूरे विवाद को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

Latest articles

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 धांसू फीचर्स, अब नहीं आएगी सफर

न्यूज डेस्क अब गूगल मैप्स फॉर व्हीकर चालकों को संकरी सड़क या कहीं भी पतली...

कोरियोग्राफर फराह खान की मां का निधन, 2 हफ्ते पहले मनाया था 79वां बर्थडे, लिखा था भावुक पोस्ट

न्यूज डेस्क फेमस बॉलीवुड कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक फराह खान और उनके निर्देशक भाई साजिद...

आतंक के आका सुन लें, वे हमेशा हारेंगे’, पीएम मोदी ने कारगिल में कहा

पीएम मोदी द्रास पहुंच चुके हैं। यहां उन्होंने वॉर मेमोरियल में कारगिल युद्ध में...

More like this

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 धांसू फीचर्स, अब नहीं आएगी सफर

न्यूज डेस्क अब गूगल मैप्स फॉर व्हीकर चालकों को संकरी सड़क या कहीं भी पतली...

कोरियोग्राफर फराह खान की मां का निधन, 2 हफ्ते पहले मनाया था 79वां बर्थडे, लिखा था भावुक पोस्ट

न्यूज डेस्क फेमस बॉलीवुड कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक फराह खान और उनके निर्देशक भाई साजिद...