Homeदेशजेल में जुल्म ,फेसबुक पर भिड़े हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी

जेल में जुल्म ,फेसबुक पर भिड़े हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी

Published on

केजरीवाल के तर्ज पर जेल की व्यवस्था और प्रताड़ना को आधार बनाकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर डिजिटल हमला का दौर अब झारखंड में भी शुरू हो गया है।झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के फेसबुक अकाउंट से पोस्ट किया गया है कि जिस तरह सबसे कमजोर वर्ग के लिए आवाज उठानेवाले फादर स्टेन स्वामी को संस्थागत उपेक्षा और अन्याय से चुप कराया गया, आज उसी तरह का जुल्म हेमंत सोरेन पर हो रहा है। इस पर भारतीय जनता पार्टी ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है।

झारखंड को मणिपुर बनाने में जुटी बीजेपी

हेमंत सोरेन के अकाउंट से पोस्ट किया गया कि जेल में हेमंत सोरेन पर स्टेन स्वामी की तरह जुल्म हो रहा है।ऐसे में आज जरूरत है कि हर झारखंडी हेमंत सोरेन के पक्ष में मजबूती के साथ खड़ा हो जाय,वरना ये बीजेपी वाले झारखंड को मणिपुर बनाने से बाज नहीं आयेंगे।

यह चुनाव फादर स्टेन स्वामी की मौत का बदला लेने की शुरुआत

हेमंत सोरेन के फेसबुक अकाउंट से लिखा गया है कि इस चुनाव डे डीडीlझारखंड ने 84 वर्षीय जेसुइट पादरी वआदिवासी अधिकार कार्यकर्ता फादर स्टेन स्वामी की हिरासत में हुई अनुचित मौत का बदला लेने की शुरुआत की है।जेल में हुई उनकी मौत भारत के लोकतंत्र व मानवाधिकारों की स्थिति पर एक काला धब्बा है।

स्टेन स्वामी को जेल में पानी पीने के लिए 25 पैसे का स्ट्रॉ तक नहीं दिया

पोस्ट में आगे लिखा गया है कि आदिवासी समुदायों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ने वाले फादर स्टेन स्वामी को पार्किंसंस रोग के बावजूद उन्हें बीजेपी सरकार द्वारा लगाये गये झूठे आतंकवाद के आरोपों पर जमानत और समुचित चिकित्सा उपचार से वंचित रखा गया।उन्हें पानी पीने के लिए 25 पैसे का स्ट्रॉ तक नहीं दिया गया।

5 जुलाई 2021 को हिरासत में हो गई स्टेन स्वामी की मौत

इसके आगे पोस्ट के जरिए कहा गया है कि जेल की बदतर स्थितियों से बिगड़ते स्वास्थ्य के कारण फादर स्टेन स्वामी की मौत 5 जुलाई, 2021 को हिरासत में हो गयी।उनकी मौत आतंकवाद के बहाने से विपक्ष व आदिवासियों को दबाने, मानवाधिकार कार्य का अपराधीकरण करने की बीजेपी की नीति का उदाहरण है।

बैरक का सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक करायें : बाबूलाल मरांडी

हेमंत सोरेन के फेसबुक अकाउंट से वायरल हुए इस पोस्ट पर झारखंड प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।उन्होंने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ के जरिए निशाना साधा है।बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन जी की बड़ी तम²न्ना थी, लोगों को उठाकर जेल में डालने की

सैकड़ों निर्दोषों को जेल में डाला, तब मानवाधिकार का ख्याल नहीं आया

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सत्ता के अहंकार में आपने सैकड़ों निर्दोषों को जेल में डाला। तब आपको न तो मानवाधिकार का ख्याल आया और न जेल के अंदर की बदतर हालातों का। लेकिन ईश्वर का न्याय देखिए कि जिस ‘जेल के खेल’ को आपने शुरू किया, अपने कुकर्मों के कारण आप भी उसी खेल का शिकार हो गये।

आप बेकार में आदिवासी बंधुओं की चिंता में दुबले हुए जा रहे हैं

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन पर तंज कसते हुए आगे कहा कि अब आप बेकार में ही मानवाधिकार और आदिवासी बंधुओं चिंता में दुबले हुए जा रहे हैं।जब संताल में सैकड़ों आदिवासी बेटियों को लव जिहाद में फंसाया गया, उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिये गये, गाड़ियों से कुचला गया,तब आपको आदिवासियों की याद नहीं आयी!

चंपाई सोरेन को मजबूर कर दूंगा कि वो जेल में आपको सारी सुविधाएं दें

बाबूलाल ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हेमंत सोरेन जी यदि आपको जेल में कथित यातनाएं दी जा रही हैं, तो न्यायालय से अनुरोध करके अपने बैरक का सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक करायें। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि जेल मैनुअल के अनुसार आपको सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मैं आपके पक्ष में खड़ा रहूंगा और चंपाई सोरेन सरकार को जेल मैनुअल के अनुसार सारी सुविधाएं देने के लिए मजबूर कर दूंगा।

Latest articles

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 धांसू फीचर्स, अब नहीं आएगी सफर

न्यूज डेस्क अब गूगल मैप्स फॉर व्हीकर चालकों को संकरी सड़क या कहीं भी पतली...

More like this

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...