Homeदेशबीजेपी में आकर ,कांग्रेस की राज्य सभा की एक सीट जीतने पर...

बीजेपी में आकर ,कांग्रेस की राज्य सभा की एक सीट जीतने पर पानी फेरेंगे अशोक चौहान

Published on

महाराष्ट्र कांग्रेस के दिग्गज नेता और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री रहे अशोक चौहान कांग्रेस छोड़ने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी में आने वाले हैं।उन्होंने कांग्रेस के साथ अपने दो पीढ़ियों के रिश्ते को सोमवार को समाप्त कर दिया और अब उनके बीजेपी कोटे से महाराष्ट्र में राज्यसभा सांसद के तौर पर नई पारी शुरुआत करने की बात सामने आ रही है। दरअसल इसके पीछे बीजेपी द्वारा कांग्रेस को लेकर एक बड़े खेल की तैयारी चल रही है। बीजेपी ने जिस तरह 10 जून 2022 को राज्यसभा की एक अतिरिक्त सीट महाराष्ट्र में जीती थी, वैसा ही खेल यह एक बार फिर से दोहराने के प्रयास में है। अशोक चौहान को बीजेपी ज्वाइन कराना भी बीजेपी के इसी प्लान का हिस्सा है। माना जा रहा है कि अशोक चौहान के पक्ष में बाद करीब एक दर्जन विधायक भी जो कांग्रेस छोड़ने के लिए तैयार हैं वे कांग्रेस की जगह अशोक चौहान के पक्ष में क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं।

महाराष्ट्र से 6 सदस्य चुनाव जीतकर जाएंगे राज्य सभा

महाराष्ट्र में इस समय राज्यसभा की 6 सीट खाली हुई है। इनमें से तीन सीटों पर बीजेपी जीतने की स्थिति में है।एक सीट इसने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिव सेना को देना तय किया है।साथ ही इसने एक सीट अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी को देना भी तय किया है।वहीं बाकी बचे एक सीट पर फिलहाल कांग्रेस पार्टी जीतने की स्थिति में है। अशोक चौहान और बीजेपी का यह प्लान है कि कांग्रेस को मिलने जा रही है उस एक सीट को भी जीतकर राज्यसभा में एनडीए का कुनबा बढ़ाया जाए।

महाराष्ट्र में बीजेपी में शामिल होंगे अशोक चौहान

राज्यसभा चुनाव के नामांकन के लिए 15 फरवरी आखिरी तारीख है।माना जा रहा है उससे पहले आज ही अशोक चौहान बीजेपी को ज्वाइन करने वाले हैं।पूर्व में अशोक चौहान के दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष बीजेपी ज्वाइन करने की बात सामने आ रही थी, लेकिन अब उनसे कहा गया है कि चूंकि वे महाराष्ट्र से राज्यसभा के चुनाव लड़ेंगे, इसलिए उनकी बीजेपी में महाराष्ट्र से इंट्री होना ज्यादा फायदेमंद होगा।महाराष्ट्र बीजेपी में उनके एंट्री के वक्त बीजेपी के नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष मंच पर होंगे।

महाराष्ट्र में राज्य सभा के सीटों पर पार्टियों के जीत का गणित

महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव की गणित की बात करें तो महाराष्ट्र में फिलहाल कुल 285 विधायक हैं।ऐसे में राज्य सभा के एक कैंडिडेट को जीत के लिए यहां 42 वोटो की जरूरत होगी। इंडिया एयरलाइंस की बात करें तो कांग्रेस के पास 44 विधायक है ,शिवसेना उद्धव गुट के पास 16 और शरद पवार की पार्टी के पास 11 विधायक हैं। वहीं एनडीए की बात करें तो बीजेपी के पास ही अकेले 104 विधायक है, शिंदे के पास 39 और अजीत पवार के पास 44 विधायक हैं।

कांग्रेस के एक सीट पर सुनिश्चित जीत कैसे पलट सकता है हार में

महाराष्ट्र में राज्यसभा को लेकर चुनावी गणित की बात करें तो बीजेपी आसानी से 3 सीट जीत जाएगी। इसके अलावा शिवसेना और एनसीपी भी एक-एक सीट जीतने की स्थिति में है। बाकी बची एक सीट कांग्रेस अपनी ही ताकत से जीत सकती है, लेकिन यहां पर बीजेपी और अशोक चौहान का गेम प्लान इस जीत को हार में बदल सकता है। बीजेपी सूत्रों का कहना है कि पार्टी अशोक चौहान के रूप में एक उम्मीदवार अधिक खड़ा कर सकती है। अशोक चौहान के समर्थक एक दर्जन कांग्रेस विधायकों की क्रॉस वोटिंग से इसमें सफलता मिल सकती है। उद्धव और शरद पवार गुटके भी कुछ विधायक दूसरे खेमे की उम्मीदवार को के लिए क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं।

Latest articles

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 धांसू फीचर्स, अब नहीं आएगी सफर

न्यूज डेस्क अब गूगल मैप्स फॉर व्हीकर चालकों को संकरी सड़क या कहीं भी पतली...

More like this

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...