HomeदेशNDA को ग्रीन सिग्नल मिलते ही बाजार हुआ गुलजार, तूफानी तेजी के...

NDA को ग्रीन सिग्नल मिलते ही बाजार हुआ गुलजार, तूफानी तेजी के साथ Sensex फिर 75000 के पार

Published on

न्यूज डेस्क
नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एक बार फिर केंद्र में एनडीए सरकार बनने जा रही है। इसका असर बाजार पर भी पड़ रहा है। वैश्विक मार्केट से मजबूत संकेतों के बीच घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) दोनों ही उछल गए। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। हालांकि बाजार खुलने के बाद मुनाफावसूली के चक्कर में बिकवाली का दबाव भी कुछ देर के लिए बनता नजर आया। लेकिन थोड़ी देर बाद ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना कर शेयर बाजार की गति को दोबारा तेज कर दिया। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.77 प्रतिशत और निफ्टी 0.74 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से कोल इंडिया, एनटीपीसी, ओएनजीसी, श्रीराम फाइनेंस और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 3.36 प्रतिशत से लेकर 4.22 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर हीरो मोटोकॉर्प, हिंदुस्तान युनिलीवर, डिवीज लेबोरेट्रीज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और नेस्ले के शेयर 2.51 प्रतिशत से लेकर 1.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 696.46 अंक उछल कर 75,078.70 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही मुनाफावसूली के चक्कर में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से करीब 550 अंक टूट कर 74,526.06 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद खरीदारों ने बाजार में मोर्चा संभाल लिया और लिवाली शुरू कर दी। हालांकि बीच-बीच में बाजार को बिकवाली का झटका भी लगता रहा। इसके बावजूद लगातार हो रही खरीदारी के कारण इस सूचकांक की चाल में तेजी बनी रही। बाजार में लगातार जारी खरीद और बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 572.02 अंक की मजबूती के साथ 74,954.26 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 178.25 अंक की तेजी के साथ 22,798.60 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में बिकवाली का दबाव बनने की वजह से ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से करीब 150 अंक टूट कर 22,642.60 अंक तक लुढ़क गया। लेकिन इसके बाद खरीदारों ने लिवाली शुरू कर दी, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में दोबारा तेजी आ गई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 167.80 अंक की बढ़त के साथ 22,788.15 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Latest articles

भूटान से दिल्ली पहुंचते ही सीधे LNJP पहुंचे पीएम मोदी,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भूटान से दिल्ली लौट आए हैं। एयरपोर्ट पर उतरने...

दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्ध पर खुलासा,तुर्की के जैश के हैंडलर से मिले थे उमर और मुजम्मिल

दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्ध उमर मोहम्मद और मुजम्मिल शकील को लेकर बड़ा खुलासा हुआ...

बिहार में वोटिंग का फाइनल डेटा जारी, महिलाओं ने पुरुषों से कितना ज्यादा वोट डाला?

#Final #voting# data #release #Bihar## women #men बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दोनों चरणों की...

पावर बैंक में दिख रहे ये संकेत तो समझिए बन चुका है टाइम बम हो सकता है बड़ा हादसा

आज के समय में पावर बैंक हमारी रोजमर्रा की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन...

More like this

भूटान से दिल्ली पहुंचते ही सीधे LNJP पहुंचे पीएम मोदी,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भूटान से दिल्ली लौट आए हैं। एयरपोर्ट पर उतरने...

दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्ध पर खुलासा,तुर्की के जैश के हैंडलर से मिले थे उमर और मुजम्मिल

दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्ध उमर मोहम्मद और मुजम्मिल शकील को लेकर बड़ा खुलासा हुआ...

बिहार में वोटिंग का फाइनल डेटा जारी, महिलाओं ने पुरुषों से कितना ज्यादा वोट डाला?

#Final #voting# data #release #Bihar## women #men बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दोनों चरणों की...