Homeदेशअरविंद केजरीवाल ने जेल जाने की जताई आशंका, पीएम मोदी बोले मैं...

अरविंद केजरीवाल ने जेल जाने की जताई आशंका, पीएम मोदी बोले मैं रुकने वाला नहीं

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

परिवर्तन निदेशालय ईडी के संबंध को दरकिनार कर गुरुवार को मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार करने पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताई है।उन्होंने कहा कि हो सकता है कि चुनाव नतीजे तक वह जेल में रहैं ।केजरीवाल ने कहा कि उनके शरीर को गिरफ्तार किया जा सकता है, सोच को नहीं।उधर छत्तीसगढ़ के कांकेर में पीएम मोदी ने दिल्ली का नाम ना लेते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनका एक्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा भले ही उन्हें कितनी ही गालियां क्यों न दी जाए।लेकिन वह कार्रवाई करते रहेंगे।

सिंगरौली में अपनी पार्टी की प्रत्याशी रानी अग्रवाल के लिए केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ रोड शो किया। उन्होंने बाद में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें हर दिन गिरफ्तार करने की धमकी दी जाती है।केजरीवाल ने कहा हर दिन मुझे धमकी देते हैं कि केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे।केजरीवाल के शरीर को तो गिरफ्तार कर लोगे,लेकिन केजरीवाल की सोच को कैसे गिरफ्तार करोगे?हजारों लाखों केजरीवाल को कैसे गिरफ्तार करोगे?

केजरीवाल ने कहा कि पहले दिल्ली घोटालों के नाम से जानी जाती थी,लेकिन आज अच्छे स्कूल अस्पताल बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा की चर्चा होती है।आप संयोजक ने अन्ना आंदोलन का भी जिक्र किया और कहा कि रामलीला मैदान में सिसोदिया सत्येंद्र जैन समेत जो लोग स्टेज पर थे उन सबको गिरफ्तार कर सकते हैं, लेकिन जो करोड़ों लोगों की भीड़ आई थी,उन्हें कैसे गिरफ्तार करेंगे?उन्होंने कहा कि ये हमें गिरफ्तार कर ले, कोई फर्क नहीं पड़ता।केजरीवाल जेल जाने से नहीं डरता।

जेल जाने वाली बात पर क्या बोले

सिंगरौली की मेयररानी अग्रवाल के लिए वोट मांगते हुए केजरीवाल ने कहा कि जब नतीजे आएंगे तो उन्हें नहीं पता की वे जेल में होंगे या बाहर!उन्होंने कहा की सिंगरौली से बात शुरू होगी और फिर पूरे मध्य प्रदेश में फैलेगी।जैसे दिल्ली और पंजाब के लोगों ने चमत्कार किया,वैसे ही मध्य प्रदेश के लोग करके दिखाएंगे। जिस दिन चुनाव के नतीजे आएंगे मुझे नहीं पता मैं जेल में रहूंगा या बाहर रहूंगा !मैं जहां भी रहूंगा मुझे आवाज आनी चाहिए कि केजरीवाल सिंगरौली आया था और सिंगरौली वालों ने उसे ऐतिहासिक जीत देकर भेजा।

छत्तीसगढ़ से दिल्ली तक मोदी का मैसेज

दिल्ली से लेकर छत्तीसगढ़ तक ईडी सीबीआई जैसी केंद्रीय जांच एजेंसी के एक्शन और विपक्ष को निशाना बनाए जाने के आरोपों पर जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन लेते रहेंगे।पीएम मोदी यूं तो छत्तीसगढ़ सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप पर बोल रहे थे लेकिन उन्होंने जनता से इस पर मुहर की मांग करते हुए कहा कि यह आवाज दिल्ली तक जानी चाहिए ।इससे माना जा रहा है कि उनका इशारा आम आदमी पार्टी के नेताओं पर लगे आरोपों की ओर भी था

पीएम बोले जारी रहेगा एक्शन,में डरता नहीं,मोदी

पीएम मोदी ने कहा की यह मोदी की गारंटी है। लूटने वाला एक भी बचाने वाला नहीं है।भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए यह काम आपने मुझे दिया। आपने मुझे इसी काम के लिए बिठाया है,मौज मजाक करने के लिए नहींले बिठाया। आप मुझे बताइए कि यह काम करना चाहिए या नहीं ? पूरी ताकत से बताइए ,यह दिल्ली वालों को भी पता चलना चाहिए।चोर लुटेरे को ठीक करना चाहिए कि नहीं? भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना चाहिए कि नहीं? गरीब का पैसा वापस आना चाहिए कि नहीं ?आपके आशीर्वाद से मैं यह काम रोकने वाला नहीं हूं।यह लोग मुझे भले लाखों गालियां देते रहे,लेकिन आपके आशीर्वाद की ताकत है कि ना मोदी डिगता है,ना मोदी डरता है मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई को भी नहीं रोकता है।

 

Latest articles

Delhi Weather: जानलेवा बना हुआ है दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर, कई इलाकों में AQI 500 के करीब

न्यूज डेस्क दिल्ली-एनसीआर में हवा एक बार फिर जानलेवा हो गई है। प्रदूषण का आलम...

राजस्थान की लड़ाई : कांटे की टक्कर से हलकान हुई बीजेपी और कांग्रेस के लोग

अखिलेश अखिलराजस्थान में क्या होगा ? क्या क्या रिवाज कायम रहेगा या फिर रिवाज...

पांच राज्यों में किसकी बनेगी सरकार ,एग्जिट पोल के अलग -अलग दावे

अखिलेश अखिलतेलंगाना में समाप्त हुए मतदान के साथ ही पांच राज्यों के चुनाव  संपन्न...

More like this

Delhi Weather: जानलेवा बना हुआ है दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर, कई इलाकों में AQI 500 के करीब

न्यूज डेस्क दिल्ली-एनसीआर में हवा एक बार फिर जानलेवा हो गई है। प्रदूषण का आलम...

राजस्थान की लड़ाई : कांटे की टक्कर से हलकान हुई बीजेपी और कांग्रेस के लोग

अखिलेश अखिलराजस्थान में क्या होगा ? क्या क्या रिवाज कायम रहेगा या फिर रिवाज...