बीरेंद्र कुमार झा
राजस्थान विधानसभा को लेकर एनडीए में तालमेल नहीं दिख रहा है। एनडीए में शामिल तीन प्रमुख दलों ने लिस्ट जारी कर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। जेजेपी और लोक जनशक्ति पार्टी ने अपनी लिस्ट जारी कर दी है, जबकि शिवसेना शिंदे गुट के राजेंद्र सिंह गुढा के खिलाफ उदयपुर वाटी से बीजेपी ने अपना उम्मीदवार खड़ा कर दिया है। जननायक पार्टी के बाद चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी ने 12 उम्मीदवार घोषित किए हैं। पहले जेजेपी ने पहली सूची जारी कर बीजेपी के वोट बैंक में सेंध लगा दिए।जारी सूची के अनुसार सिविल लाइन से अजीत गौड़ और मालवीय नगर से पवन शर्मा को टिकट दिया गया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में जेजेपी और लिस्ट जारी करेगी।
हरियाणा में गठबंधन की सहयोगी पार्टी है जेजेपी
हरियाणा में एनडीए गठबंधन की सहयोगी रही जेजेपी ने कुल 30 उम्मीदवार खड़ा करने की घोषणा की है। इसने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट पहले ही जारी कर दी है। जल्दी ही अब यह दूसरी सूची जारी करेगी। नंवबर महीने में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और जेजेपी के संस्थापक दुष्यंत चौटाला जयपुर दौरे पर पहुंचे थे।तब उन्होंने इस बात ऐलान किया था कि उनकी पार्टी राजस्थान के 18 जिलों की 30 सीटो पर चुनाव लड़ेगी।
दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि राजस्थान में हमारे कार्यकर्ता सक्रिय है। यहां लगातार सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। चौटाला ने लोगों से कहा कि यदि राजस्थान के लोग हमारा समर्थन करते हैं तो, हरियाणा की तरह ही राजस्थान में युवाओं को निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75% आरक्षण दिया जाएगा और महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में 50% हिस्सेदारी मिलेगी।