बॉलीवुड के कॉमेडी किंग्स अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की जोड़ी को फिर से देखने का इंतजार हर किसी को है।हेरा फेरी सीरीज में इन तीनों की केमिस्ट्री ने फैन्स का दिल जीत लिया था। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि राज शांडिल्य, जो ड्रीम गर्ल और ड्रीम गर्ल 2 के बाद सुर्खियों में हैं, इन तीनों को लेकर एक नई फिल्म बना सकते हैं। इस खबर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।
राज शांडिल्य ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह एक फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं, जिसका फील ‘हेरा फेरी’ जैसा ही होगा।इसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी होगी, जो स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए काफी है।राज ने कहा कि यह ‘हेरा फेरी’ की दुनिया जैसा है तीन किरदार और खूब सारा कन्फ्यूजन। अक्षय सर, परेश सर और अन्ना (सुनील शेट्टी) को लेकर एक बेहतरीन स्क्रिप्ट बनानी होगी और मैंने वही किया है। उम्मीद है कि यह जल्द ही फाइनल हो जाएगा।
राज शांडिल्य ने बताया कि कॉमेडी तभी काम करती है जब ऑडियंस किरदारों से जुड़ सके। उन्होंने कहा, एक कॉमेडी फिल्म तभी चलती है जब उसमें किरदार ऐसे हों, जिनसे लोग खुद को जोड़ सकें।हंसी तभी आती है जब किरदार रियल लगे।उन्होंने यह भी बताया कि उनकी नई फिल्म भी कुछ ऐसा ही महसूस कराएगी।
राज शांडिल्य फिलहाल विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें राजकुमार राव और त्रिप्ती डिमरी लीड रोल में हैं।इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसके डायलॉग्स ने काफी चर्चाएं बटोरी हैं।यह फिल्म 11 अक्टूबर 2024 को थिएटर में रिलीज होगी. इसके अलावा, राज एक और फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसमें संजय दत्त होंगे।यह भी एक जोरदार कॉमेडी फिल्म होगी।
राज शांडिल्य का कहना है कि उन्होंने एक ऐसी स्क्रिप्ट तैयार की है, जो ‘हेरा फेरी’ जैसी फिल्मों से इंस्पायर है, लेकिन इसमें कुछ नया और अलग ट्विस्ट भी होगा।अक्षय कुमार के लिए यह स्क्रिप्ट खास तौर पर तैयार की गई है और जल्द ही वह उन्हें इसे सुनाएंगे।उन्होंने कहा, अक्षय सर, परेश सर और अन्ना की जोड़ी एक दमदार स्क्रिप्ट की मांग करती है, और मैंने यही करने की कोशिश की है।
फैन्स बेसब्री से इस बात कवइंतजार कर रहे हैं कि हेरा फेरी की तिकड़ी फिर से बड़े पर्दे पर कब लौटेगी। इस फिल्म की स्क्रिप्ट से यह उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म भी पहले की तरह धूम मचाएगी। अब देखना यह है कि कब यह प्रोजेक्ट फाइनल होता है और कब तीनों स्टार्स साथ में धमाका करते हैं।