Homeदेशऔर अब बिहार की बारी ,मोदी करेंगे 34800 करोड़ की योजना का...

और अब बिहार की बारी ,मोदी करेंगे 34800 करोड़ की योजना का शिलान्यास

Published on

न्यूज़ डेस्क
प्रधानमंत्री मोदी अब बिहार का दौरा करेंगे। चुनाव से पहले देश के सभी राज्यों में पीएम मोदी कई योजनाओं के लिए राशियां बाँट रहे हैं। अब बिहार में भी योजनाओं की शुरुआत करेंगे और  करोडो की राशि का ऐलान करेंगे। लेकिन बिहार की जो मूल समस्या पलायन की है उस पर कोई काम नहीं करेंगे। कोरोना काल में भी केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से कहा गया था कि अब बिहार के लोगों को काम की तलाश में बाहर नहीं जाना पडेगा लेकिन वह सब झूठ ही साबित हुआ। लेकिन बिहार के लोग झुण्ड के झुण्ड कतार में खड़े होकर वोट आज भी डालते हैं और खुद पर गर्व भी महशुस करते हैं। पांच किलो अनाज पर बिहार आज सबसे ज्यादा नाच रहा है।  

अब पीएम मोदी बिहार जायेंगे। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी औरंगाबाद, बेगूसराय के अलावा पटना में भी एक बड़े कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। सीएम नीतीश कुमार भी मंच पर साथ दिखेंगे। पीएम मोदी का कार्यक्रम इन तीन जिलों में होगा, लेकिन पूरे बिहार से जुड़ी योजनाओं का वह शिलान्यास या उद्घाटन करने आ रहे हैं।    

मोदी  बिहार में 34,800 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। वह दो मार्च को ढाई बजे औरंगाबाद में रहेंगे और सवा पांच बजे बेगूसराय में बाकी कार्यक्रमों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री चार ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें दानापुर-जोगबनी एक्सप्रेस (दरभंगा-सकरी के रास्ते), जोगबनी-सहरसा एक्सप्रेस, सोनपुर-वैशाली एक्सप्रेस और जोगबनी-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं।   

लेकिन याद रहे उसी बिहार में तीन तारिख को विपक्षी दलों की महा रैली है। कहा जा रहा है कि इस रैली में बड़ा खेला होगा। यह भी कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार इस दिन फिर से महागठबंधन में वापस आ सकते हैं। लेकिन बीजेपी और प्रधानमंत्री ने इससे पहले ही दो तारीख को नीतीश को अपने साथ देखना चाहते हैं। लेकिन सच बहुत कुछ अलग है।    

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री पटना में यूनिटी मॉल का शिलान्यास करेंगे। 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित होने वाली इस परियोजना की कल्पना एक अत्याधुनिक सुविधा के रूप में की गई है। प्रधानमंत्री बिहार में तीन रेलवे परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिनमें पाटलिपुत्र से पहलेजा रेलवे लाइन के दोहरीकरण की परियोजना भी शामिल है। बंधुआ-पैमार के बीच 26 किमी लंबी नई रेल लाइन और गया में एक मेमू शेड का भी लोकार्पण होगा। इसके साथ ही पीएम कई उच्च पथ का शिलान्यास करेंगे और इसके साथ ही पीएम मोदी कई और  परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।

 बिहार में लगभग 14,000 करोड़ रुपये की तेल एवं गैस क्षेत्र की परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। इसमें 11,400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजना लागत के साथ बरौनी रिफाइनरी के विस्तार की आधारशिला रखना और बरौनी रिफाइनरी में ग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी परियोजनाओं का उद्घाटन शामिल है। यह पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर एलपीजी पाइपलाइन का मुजफ्फरपुर और पटना तक विस्तार किया जाएगा।

प्रधानमंत्री बरौनी में हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) उर्वरक संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। 9500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित यह संयंत्र किसानों को किफायती यूरिया उपलब्ध कराएगा और उनकी उत्पादकता और वित्तीय स्थिरता में वृद्धि करेगा। प्रधानमंत्री करीब 3917 करोड़ रुपये की कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।  

Latest articles

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 धांसू फीचर्स, अब नहीं आएगी सफर

न्यूज डेस्क अब गूगल मैप्स फॉर व्हीकर चालकों को संकरी सड़क या कहीं भी पतली...

कोरियोग्राफर फराह खान की मां का निधन, 2 हफ्ते पहले मनाया था 79वां बर्थडे, लिखा था भावुक पोस्ट

न्यूज डेस्क फेमस बॉलीवुड कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक फराह खान और उनके निर्देशक भाई साजिद...

आतंक के आका सुन लें, वे हमेशा हारेंगे’, पीएम मोदी ने कारगिल में कहा

पीएम मोदी द्रास पहुंच चुके हैं। यहां उन्होंने वॉर मेमोरियल में कारगिल युद्ध में...

More like this

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 धांसू फीचर्स, अब नहीं आएगी सफर

न्यूज डेस्क अब गूगल मैप्स फॉर व्हीकर चालकों को संकरी सड़क या कहीं भी पतली...

कोरियोग्राफर फराह खान की मां का निधन, 2 हफ्ते पहले मनाया था 79वां बर्थडे, लिखा था भावुक पोस्ट

न्यूज डेस्क फेमस बॉलीवुड कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक फराह खान और उनके निर्देशक भाई साजिद...